पहली बार मीडिया में आकर SC के 4 जजों ने उठाए सवाल, CJI भी देंगे जवाब...
देश में पहली बार न्यायपालिका में शुक्रवार को असाधारण स्थिति देखी गई. सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों ने मीडिया को संबोधित किया. चीफ जस्टिस के बाद दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस चेलमेश्वर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कभी-कभी होता है कि देश के सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था भी बदलती है. सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो लोकतांत्रिक परिस्थिति ठीक नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस से बात की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा भी इस मुद्दे पर जवाब दे सकते हैं. जस्टिस मिश्रा प्रेस कांफ्रेंस में अपने साथ अटॉर्नी जनरल को भी ला सकते हैं. हालांकि, सरकार ने अभी तक इस मामले में दूरी बनाई है. सरकारी सूत्रों की मानें, तो केंद्र अभी जस्टिस मिश्रा के किसी कमेंट का इंतज़ार कर रहा है. उसी के बाद ही सरकार अपना रुख भी सामने लाएगी.
उन्होंने कहा कि अगर हमने देश के सामने ये बातें नहीं रखी और हम नहीं बोले तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. हमने चीफ जस्टिस से अनियमितताओं पर बात की. उन्होंने बताया कि चार महीने पहले हम सभी चार जजों ने चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा था. जो कि प्रशासन के बारे में थे, हमने कुछ मुद्दे उठाए थे.
चीफ जस्टिस पर देश को फैसला करना चाहिए, हम बस देश का कर्ज अदा कर रहे हैं. जजों ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हम पर कोई आरोप लगाए. यही पहली बार है कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों ने प्रेस कांफ्रेंस की हो. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे.
प्रेस कांफ्रेंस के बाद बयानबाजी तेज
यूपीए सरकार में कानून मंत्री रह चुके अश्विनी कुमार ने जज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा कि ये न्यायपालिका की छवि के लिए बड़ा नुकसान है. वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने इस पूरे मामले पर कहा कि ये न्यायपालिका के लिए काला दिन है. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हर कोई न्यायपालिका के फैसले को शक की निगाहों से देखेगा. उन्होंने कहा कि अब से हर फैसले पर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे.सीजेआई पर जज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी बोले- पीएम मोदी को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.
Similar Post You May Like
-
Office of Profit case: अयोग्यता के खिलाफ 20 AAP विधायकों ने दायर अर्जी ली वापस
लाभ का पद रखने के लिए चुनाव आयोग की सिफारिश पर विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए गए आम आदमी पार्टी के 20 सदस्यों ने पूर्व में चुनाव आयोग के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दायर क
-
दिल्ली : मुख्य सचिव का दावा- बिना किसी उकसावे के AAP विधायक मुझे मारने-पीटने लगे
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए।आप के विधायकों पर मुख्य सचिव को पीटने का आरोप है।नई दिल्ली : दिल्ली सरक
-
चुनाव में उम्मीदवार को अब SOI की जानकारियां भी देनी होंगी: सुप्रीम कोर्ट....
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार (16 फरवरी) को कहा कि चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को अपनी पत्नी और बच्चों सहित स्वयं की आय के स्रोत को भी उजागर करना होगा। न्यायमूर
-
नए हथियारों से लैस होगी सेना, 72 हजार असॉल्ट और 94 हजार कार्बाइन राइफल खरीदने को मिली मंजूरी
नई दिल्ली: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इस बात पर मुहर लगी की भारतीय सेना के लिए 72 हजार चार सौ असॉल्ट राइफलों और 93 हजार 895 क्लोज क्वार्टर बै&
-
SC विवाद: CJI दीपक मिश्रा के घर के बाहर दिखे PM के मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा..
सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों की ओर से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीर्ष अदालत के प्रशासनिक कामकाज में अनियमितता का आरोप लगाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिए
-
SC के चार सीनियर जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री-कानून मंत्री के बीच चर्चा हुई
नई दिल्ली: देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि चीफ जस्टिस के बाद चार वरिष्ठतम जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सुप्रीम कोर्ट में सबकुछ ठीक नहीं होने का आरोप लगया है. जजों के इस आरोप è