दिल्ली : मुख्य सचिव का दावा- बिना किसी उकसावे के AAP विधायक मुझे मारने-पीटने लगे
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए।
आप के विधायकों पर मुख्य सचिव को पीटने का आरोप है।
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए। दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल को सौंपी गई अपनी शिकायत में मुख्य सचिव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सोमवार रात हुई बैठक के दौरान उनके साथ मारपीट की गई और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ। मुख्य सचिव ने कहा कि अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार से वह पूरी तरह सहम गए। टाइम्स नाउ के पास मुख्य सचिव का शिकायत पत्र है। इस शिकायत पत्र में मुख्य सचिव ने दावा किया है कि आप के एक विधायक ने उन्हें कमरे में बंद करने की कोशिश की। वहीं, आप ने मुख्य सचिव के आरोपों को आधारहीन बताया है।टाइम्स नाउ के साथ खास बातचीत में मुख्य सचिव ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने बैठक के दौरान आप विधायकों को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। आप पार्टी का आरोप है कि मुख्य सचिव ने उनके खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। प्रकाश ने कहा कि वह इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा कि इस बारे में सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज हुई है जिसमें घटना का सारा ब्योरा मौजूद है। मुख्य सचिव ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि उक्त बैठक अगले तीन साल में होने वाले दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।
TIMES NOW accesses Chief Secretary's complaint copy that has a blow by blow account of the incident #AAPKaCrisis pic.twitter.com/GjIP3A05G3
— TIMES NOW (@TimesNow) February 20, 2018
वहीं, आप का कहना है कि उक्त बैठक सरकारी योजना के गलत क्रियान्यवन पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। आप का दावा है कि आधार कार्ड का वितरण सही ढंग से नहीं हुआ है जिसके चलते करीब 2.5 लाख परिवारों को राशन से वंचित होना पड़ा है। जबिक प्रकाश का दावा है कि चर्चा का केंद्र में टेलीविजन विज्ञापन थे। टाइम्स नाउ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान कम से कम दो विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ धक्का-मुक्की की। मुख्य सचिव के साथ हुई घटना के बाद दिल्ली का आईएएस संघ काफी नाराज हुआ और उसने हड़ताल का ऐलान किया। संघ ने आरोपी विधायकों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार के तीन साल का कार्यकाल अराजकता से भरा है। पात्रा ने कहा, 'बीजेपी दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुए बर्ताव की निंदा करती है। राष्ट्रीय राजधानी में संवैधानिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है। AAP आज अराजकता का पर्याय बन गई है। पार्टी अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, यह अराजक पार्टी बन गई है।' पात्रा के अनुसार, 'AAP की चिंता दरअसल 20 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर है, जहां इसके विधायकों को अयोग्य घोषित करार दिए जाने के बाद चुनाव होना है। मुख्य सचिव पर हमले का यही एक कारण है। क्या केजरीवाल अब भी अपने पद पर बने रहेंगे?'
बता दें कि मामला केजरीवाल के आवास पर सोमवार रात हुई एक बैठक का है, जिसमें केजरीवाल के साथ-साथ आप के विधायक भी मौजूद थे। आरोप है कि बैठक के दौरान दो विधायकों ने मुख्य सचिव का कॉलर पकड़ा और उन्हें धक्का दिया। जबकि आप ने मुख्य सचिव के आरोपों को आधारहीन बताया है।
Similar Post You May Like
-
Office of Profit case: अयोग्यता के खिलाफ 20 AAP विधायकों ने दायर अर्जी ली वापस
लाभ का पद रखने के लिए चुनाव आयोग की सिफारिश पर विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए गए आम आदमी पार्टी के 20 सदस्यों ने पूर्व में चुनाव आयोग के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दायर क
-
चुनाव में उम्मीदवार को अब SOI की जानकारियां भी देनी होंगी: सुप्रीम कोर्ट....
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार (16 फरवरी) को कहा कि चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को अपनी पत्नी और बच्चों सहित स्वयं की आय के स्रोत को भी उजागर करना होगा। न्यायमूर
-
नए हथियारों से लैस होगी सेना, 72 हजार असॉल्ट और 94 हजार कार्बाइन राइफल खरीदने को मिली मंजूरी
नई दिल्ली: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में इस बात पर मुहर लगी की भारतीय सेना के लिए 72 हजार चार सौ असॉल्ट राइफलों और 93 हजार 895 क्लोज क्वार्टर बै&
-
SC विवाद: CJI दीपक मिश्रा के घर के बाहर दिखे PM के मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा..
सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों की ओर से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीर्ष अदालत के प्रशासनिक कामकाज में अनियमितता का आरोप लगाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिए
-
SC के चार सीनियर जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री-कानून मंत्री के बीच चर्चा हुई
नई दिल्ली: देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि चीफ जस्टिस के बाद चार वरिष्ठतम जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सुप्रीम कोर्ट में सबकुछ ठीक नहीं होने का आरोप लगया है. जजों के इस आरोप è
-
पहली बार मीडिया में आकर SC के 4 जजों ने उठाए सवाल, CJI भी देंगे जवाब...
देश में पहली बार न्यायपालिका में शुक्रवार को असाधारण स्थिति देखी गई. सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों ने मीडिया को संबोधित किया. चीफ जस्टिस के बाद दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस &