महिला अध्यापकों के मुंडन कराने से मचा बवाल..सिंधिया ने सरकार पर बोला बड़ा हमला

318 By 7newsindia.in Sun, Jan 14th 2018 / 13:48:36 मध्य प्रदेश     

भोपाल। अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही महिला अध्यापकों ने आज मुंडन कराकर विरोध जताया|  शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर अध्यापक लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं।  महिला अध्यापकों ने सरकार की वादा खिलाफी से नाराज होकर मुंडन कराने का पहले ही ऐलान किया था| इसी ऐलान पर अमल करते हुए आज भोपाल में प्रदेश भर के अध्यापक भोपाल के जम्बूरी मैदान में धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान सहित 3 महिला अध्यापकों और एक अध्यापक की पत्नी ने सिर मुंडा लिया। महिला अध्यापकों के बाद कई पुरुष अध्यापकों ने भी मुंडन कराया| इस तरह के विरोध के अब प्रदेश की राजनीति गरमा गई है, इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है, कोई सरकार को घेर रहा है तो कोई अध्यापकों के आंदोलन को गलत बता रहा है| सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है| 

सिंधिया ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः शास्त्रो में लिखा है जहां नारियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राज है जहां महिला शिक्षकों अपनी मांग के विरोध को लेकर मुंडन कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है!"

दरअसल, अध्यापकों की मांगें है कि शिक्षा विभाग में संविलियन, मृतक अध्यापकों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति, वेतन विसंगति, पदोन्नति और सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए| इन्ही मांगों को लेकर अध्यापकों ने 13 जनवरी को आंदोलन की चेतावनी दी थी| इसी आंदोलन में सरकार के खिलाफ मुंडन कराकर विरोध जातायेंगे| 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर