सरकार से खफा मध्य प्रदेश के परिवार ने शादी के कार्ड पर छपवाया, 'हमारी भूल कमल का फूल'....

431 By 7newsindia.in Mon, Jan 15th 2018 / 18:25:46 मध्य प्रदेश     

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर में भाजपा सरकार की नीतियों से खफा एक परिवार ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए बेटी की शादी की कार्ड पर ही 'हमारी भूल-कमल का फूल' छपवाया है। ये परिवार, बेटे की नौकरी जाने, भाजपा सरकार के लगातार टैक्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरियां ना मिल पाने को लेकर नाराज है। इसी को लेकर परिवार ने विरोध के लिए ये तरीका अपनाया है। ये परिवार सागर की देवरी तहसील का रहने वाला है। 

'भाजपा को वोट देना, जिंदगी की बड़ी गलती'

सागर जिले की देवरी तहसील में रहने वाले राजेंद्र की बेटी रागिनी की शादी 6 फरवरी को है। इसके लिए शादी के कार्ड छप कर आए हैं। इस पर लिखा है हमारी भूल कमल का फूल. राजेंद्र का कहना है कि भाजपा वो वोट देकर सत्ता में लाना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है। इस सरकार की नीतियों से चलते हालत ये हो गई है कि बेटी की शादी के लिए अपने खेतों को गिरवी रखा है।

'संविदाकर्मी बेटे को नौकरी से निकाला'

राजेंद्र का कहना है कि उनका बेटा अनुराग 2010 में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्त हुआ था, उम्मीद थी कि उसकी नौकरी स्थायी हो जाएगी लेकिन इस सरकार ने उनके बेटे सहित 473 कर्मचारियों को नौकरी से ही निकाल दिया है। राजेंद्र की पत्नी अनीता ने कहा कि लड़के की नौकरी चले जाने के बाद घर में आय का कोई साधन नहीं है। वो कहती हैं कि हमने भाजपा को वोट देकर जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की है। अनुराग का कहना है कि भाजपा का विरोध रुकेगा नहीं, हम इसको लेकर घर के बाहर बैनर भी लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीते दिनों में बेरोजगार 53 फीसदी बढ़े हैं, ये सरकारी आंकड़ा है।

 

कांग्रेस ने साधा निशाना

शादी के इस कार्ड के सोशल मीडिया पर वायरल होने और इसको लेकर मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि जनता भाजपा से त्रस्त है और चुनावों में उसको सबक सिखाएगी। आपको बता दें कि इस तरह के बिल और कार्ड भाजपा सरकार के जीएसटी लागू करने के बाद भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर