पुलिस महानिरीक्षक ने अपराधियों को पकड़ने के लिये किया इनाम घोषित
553
By 7newsindia.in Tue, Jan 16th 2018 / 21:02:49 कानून-अपराध
रीवा : पुलिस महानिरीक्षक रीवा ने डभौरा थाना क्षेत्र में अपहरण की घटना में लिप्त लाला कोल तथा तीन अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये तीस-तीस हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने थाना पनवार में दर्ज अपहरण की घटना में शामिल कथित आरोपियों समय कुमार कोल निवासी कोबरा कमरहुआ जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश तथा पनवार एवं डभौरा में ही अपहरण एवं अन्य अपराधों में लिप्त बाबा ऊर्फ अमरजीत कोल निवासी मुरकटा मानिकपुर जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश एवं पांच अन्य अज्ञात अपराधियों पर भी तीस-तीस हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस द्वारा इन अपराधियों को पकड़ने तथा इनके संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इन अपराधियों को बंदी बनाने अथवा बंदी बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को घोषित इनाम दिया जायेगा। यह इनाम पुलिस रेग्यूलेशन एक्ट के तहत घोषित किया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। इन प्रकरणों के संबंध मेंे पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा घोषित दस-दस हजार रूपये के इनाम को निरस्त करके तीस हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई है।
Similar Post You May Like
-
महिला सुरक्षा को लेकर मनगवा थाना मे भव्य आयोजन
रीवा /मनगवा। महिला सुरक्षा एवं सामाजिक चेतना जागरूकता को लेकर आज मनगवा थाना परिषर मे वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान एसपी लालित शाक्यवार के विशेष मौजूदगी के साथ
-
मारपीट से झल्लाये युवक ने इंदारे में कूद कर दी जान
सीधी /गिजवार। गिजवार के बड़ेरा टोला में बीती रात झगड़ा एवं मारपीट का शिकार हुये 20 वर्षीय युवक ने गुस्से में आकर इंदारे में कूद कर अपनी जान दे दी। दिल दहला देनी वाली उक्त घटना
-
नशे में धुत्त था, पत्नी-बेटे को कर दिया आग के हवाले..
सतना। सतना के मुख्त्यारगंज इलाके में एक परिवार के मां-बेटे शराबी पिता के गुस्से का शिकार हो गए जहां नशे में धुत्त शराबी ने अपनी पत्नी से वाद-विवाद करने के बाद उसे आग के हवालí