महिला सुरक्षा को लेकर मनगवा थाना मे भव्य आयोजन
रीवा /मनगवा। महिला सुरक्षा एवं सामाजिक चेतना जागरूकता को लेकर आज मनगवा थाना परिषर मे वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान एसपी लालित शाक्यवार के विशेष मौजूदगी के साथ एएसपी शिवकुमार सिंह, आईपीएस अधिकारी समीर सौरभ, एसडीओपी आरके सिंह, महिला बाल विकास सशक्ती करण अधिकारी लालिता तिवारी कार्यक्रम मे सामिल रहे, इस कार्यक्रम के आयोजक मनगवाँ टीआई यूपी सिंह रहे इस दौरान काफी संख्या मे महिला सक्तियाँ सामिल हो कर महिलाओं के प्रति सामाजिक चेतना व जागरूकता को लेकिन संवाद किया, साथ ही पास्को एक्ट बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2015 घरेलू हिंसा अधिनियम 2005के प्रवधानो पर जानकारी दी गई क्रईम व सुरक्षा से जुड़े भी कई तरह के महत्वपूर्ण जानकारी दिए गए वही इस कार्यक्रम को लेकर एसपी लालित शाक्यवार ने संबोधन कर महिलाओं के अधिकार के लिए बने कानून व सम्मान सुरक्षा को लेकिन टिप्स दिया, वही टीआई यूपी सिंह ने भी महिलाओं के अधिकार व सुरक्षा सतर्कता को लेकर अभिमत दिया, गौरतलब है की आज राष्ट्रीयत महिला दिवस को लेकिन जिले के सभी थानो पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए है, लेकिन मनगवाँ थाने मे आयोजित कार्यक्रम काफी भव्य रहा कार्यक्रम मे कई शिक्षण संस्थान सामाजिक संगठन आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा महिलाएँ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे,
Similar Post You May Like
-
पुलिस महानिरीक्षक ने अपराधियों को पकड़ने के लिये किया इनाम घोषित
रीवा : पुलिस महानिरीक्षक रीवा ने डभौरा थाना क्षेत्र में अपहरण की घटना में लिप्त लाला कोल तथा तीन अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये तीस-तीस हजार रूपये का इनाम घोषित किय&
-
मारपीट से झल्लाये युवक ने इंदारे में कूद कर दी जान
सीधी /गिजवार। गिजवार के बड़ेरा टोला में बीती रात झगड़ा एवं मारपीट का शिकार हुये 20 वर्षीय युवक ने गुस्से में आकर इंदारे में कूद कर अपनी जान दे दी। दिल दहला देनी वाली उक्त घटना
-
नशे में धुत्त था, पत्नी-बेटे को कर दिया आग के हवाले..
सतना। सतना के मुख्त्यारगंज इलाके में एक परिवार के मां-बेटे शराबी पिता के गुस्से का शिकार हो गए जहां नशे में धुत्त शराबी ने अपनी पत्नी से वाद-विवाद करने के बाद उसे आग के हवालí