एमएलबी कॉलेज में स्थापित शहीद छात्र नेता की टूटी प्रतिमा, छात्रों का हंगामा

300 By 7newsindia.in Thu, Jan 18th 2018 / 20:19:01 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
महारानी लक्ष्मीबाई आर्ट्स एंड कॉमर्स (एमएलबी कॉलेज) में उस वक्त हंगामा मच गया जब मैदान में भारत छोड़ो आंदोलन के शहीद हुए छात्र नेता हरि सिंह की प्रतिमा टूटी दिखाई दी। प्रतिमा टूटने से छात्रों के बीच नाराजगी है लेकिन कॉलेज प्रबंधन इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
ग्वालियर का एमएलबी कॉलेज ऐतिहासिक है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी भी छात्र रह चुके हैं। इसी कॉलेज के मैदान में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद हुए छात्र नेता हरि सिंह और दर्शन सिंह की प्रतिमा लगी है। गुरूवार की सुबह मैदान में हरि सिंह की प्रतिमा टूटी मिली। उसके टुकड़े मैदान में पड़े हुए थे। सुबह जब छात्र कॉलेज पहुंचे तो प्रतिमा टूटी देखकर नाराज हो गए। प्रतिमा के टुकड़े दोपहर तक पड़े रहे। कॉलेज प्रबंधन ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। अब प्रतिमा टूटने की बात पूरे शहर में फैल गई है।
यह है हरि और दर्शन का इतिहास
एमएलबी कॉलेज का नाम स्वतंत्रता के पहले विक्टोरिया कॉलेज था और इसमें पिं्रसीपल अंग्रेज ही रहते थे। जब 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन हुआ तो कॉलेज में भी छात्र ने विरोध दर्ज कराया। 9 अगस्त 1942 को छात्र  नारे लगाते हुए कॉलेज में आ रहे थे तो उन पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे दो स्टूडेंट्स हरि सिंह और दर्शन सिंह की मौत हो गई।
इसके बाद जब भारत छोड़ो आंदोलन के 50 वर्ष पूरे हुए तो एमएलबी कॉलेज के मैदान में दोनों शहीद स्टूडेंट की प्रतिमा लगाई गई है। फिलहाल प्रतिमा टूटने से लोगों में नाराजगी है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर