मुख्यमंत्री का चांटा कांड: गुर्जर समाज ने सीएम की शवयात्रा निकली

341 By 7newsindia.in Thu, Jan 18th 2018 / 20:23:29 मध्य प्रदेश     

मुरैना / सर्वेश त्यागी
धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र में चुनावी रैली के दौरान आॅन ड्यूटी जवान को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मुरैना में गुर्जर समाज ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH) की शवयात्रा निकाली। इस यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और जमकर नारेवाजी (PROTEST) की। गुर्जर समाज (GURJAR COMMUNITY) मुरैना के अलावा भी कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर चुका है। इधर सरदारपुर में कांग्रेस विधायक ने सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के पुलिस पुलिस थाने में शिकायत की है। 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पीएसओ कुलदीप सिंह गुर्जर को चांटा मार दिया था। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और गुर्जर समाज घटना के बाद से लगातार प्रदर्शन कर विरोध जता रहा है। इसी कड़ी में आज गुर्जर समाज के एक सैकड़ा युवकों ने सीएम शिवराज सिंह की शवयात्रा निकाली।

परिणाम भुगतने को तैयार रहे भाजपा

प्रदर्शन कर रहे गुर्जर समाज के लोग शवयात्रा को लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंची और वहीं पर शव का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद युवकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौपा। गुर्जर समाज की मांग है कि सीएम जल्द ही माफ़ी मांगे नहीं तो गुर्जर समाज आगे भी आंदोलन जारी। जिसका परिणाम उसको उपचुनाव में भुगतान पड़ेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर