पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के निधन पर दी श्रदांजली ...

683 By 7newsindia.in Fri, Jan 19th 2018 / 20:25:27 मध्य प्रदेश     

समूचे विंध्य प्रदेश के असली जननायक पूरे भारत में विंध्य को अलग पहचान देने वाले तथा  केवल नाम से ही नही बल्कि शख्सियत से भी लोकप्रिय जननेता और विंध्य की राजनीति के पितृपुरुष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी के निधन पर समूचा विंध्य स्तब्ध हो गया है। ऐसे महापुरुष सचमुच कालजयी होते है । महामना श्रीयुत श्री निवास तिवारी जी के निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि.....

मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीनिवास तिवारी का निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे श्रीनिवास तिवारी ने गुरुग्राम के एस्कॉर्ट फोर्टिस में अंतिम सांस ली. 93 वर्षीय श्रीनिवास तिवारी को मंगलवार को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

आइये जाने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के निधन पर किसने क्या कहाँ...

 

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर