ज्ञान और कर्म का एक अद्भुत संगम उनके जीवन में था मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं : शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी को श्रद्धांजलि देने उनके निज निवास अमहिया पहुंचे, जहां श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि..... श्रद्धेय दादा श्रीनिवास तिवारी जी बचपन से उनका जीवन समाज के वंचित वर्ग व शोषित वर्ग के कल्याण में लगा रहा....एक प्रखर समाजवादी नेता के रूप में उन्होंने शोषण के खिलाफ जंग छेड़ी....वे स्पष्टवादी वक्ता थे और अपने ढंग के एक अलग नेता थे.....जब वो समाजवादी पार्टी में थे तब सर्वोच्च नेता स्वर्गीय राम मनोहर लोहिया जी से मिले....अगर असहमत होती थी तो मुंह पर कहते थे और एक चुनाव इसका गवाह है कि एक टिकट ऐसा दिया जो समाजवादी पार्टी के नीतियों के खिलाफ था तो उन्होंने उसका भी विरोध किया और डटकर विरोध किया.....जीवन भर उनका संघर्ष विशेषकर समाज के सबसे पीछे और सबसे नीचे के जो गरीब तबका होता था उसके लिये रहा....अपनी उनकी शैली थी राजनीति की... मुख्यमंत्री ने कहा की मेरा उनसे सम्पर्क पहली बार तब आया जब सन 1990 में जब मैं विधान सभा का सदस्य बना और दादा श्रीनिवास तिवारी जी विधानसभा उपाध्यक्ष के नाते जिस प्रभावी ढंग से वे कार्यवाही का संचालन करते थे बाद में भी दो बार विधानसभा के अध्यक्ष रहे.... विधानसभा के वह अपने आप में अधभुत, अनोखा था....वो प्रतिपक्ष के विधायकों को भी बोलने का पर्याप्त समय देते थे..... ज्ञान और कर्म का एक अद्भुत संगम उनके जीवन में था... मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं .....एक बहुत ही यशस्वी जीवन उन्होंने 93 साल का जिया....जीवन भर लोगो के लिए काम करते रहे प्रभू ने अपने श्रीचरणों में उनको स्थान दिया ही है... मैं परम पिता परमात्मा से प्राथना करता हू कि दिवांगत आत्मा को शान्ति दे.. और उनके परिजनों, मित्र, अनुजाई सबको यह गहन दुख सहन करने की क्षमता दे.....ओम शांति
रीवा पहुँचकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी। दु:ख की इस घड़ी में उनका परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और प्रदेश की जनता साथ है। ईश्वर से प्रार्थना कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/0ZAbYg6cVr
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) 21 जनवरी 2018
Similar Post You May Like
-
मध्यप्रदेश में पिछले 2 वर्षों में 53% बेरोजगारी बढ़ी है: अक्षय हुँका
बेरोज़गारी का समाधान है, शिक्षित युवा रोजग़ार गारंटी बिल: राज प्रकाशकाम नही, तो वोट नही के लगे नारेरीवा । प्रदेश में चरम पर पहुँच चुकी शिक्षित बेरोजगारी की समस्या के समाधान क