मुख्यमंत्री ने सामान्य वर्ग के लिए की बड़ी घोषणा, बदल सकता है कोलारस उपचुनाव की तस्वीर

326 By 7newsindia.in Sun, Jan 21st 2018 / 19:39:41 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
हॉस्टल की सुविधा मुहैया कराने का प्लन बनाया है। १ अप्रैल २०१८ से शुरू होने वाले नवीन शैक्षणिक सत्र में शिवपुरी में जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्यन करने वाले किसी भी वर्ग के १०० छात्र और १०० छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
इस हॉस्टल में बच्चों को भोजन भी पूर्णत: नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। कुल मिलाकर अभी तक जो बच्चे रहवास की समस्या के चलते जिला मुख्यालय पर आकर नहीं पढ़ पाते थे, अब उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब वह बड़ी ही आसानी से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर सकेंगे।
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू।
शैक्षणिक सत्र २०१८-१९ के लिए उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों की कक्षा ९ में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह १५ फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मैरिट सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कक्षा ९ में प्रवेश के लिए कक्षा ८ में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा ४ मार्च को आयोजित की जाएगी।
फिलहाल किराए के भवन में चलेगा हॉस्टल।
अप्रैल माह तक छात्र-छात्राओं के लिए नवीन हॉस्टल बन पाना संभव नहीं है, इस कारण इस सत्र में भवन किराए से लेकर ब्यॉज एवं गल्र्स हॉस्टल का संचालन किया जाएगा। हालांकि फिलहाल यह क्लीयर नहीं हुआ कि हॉस्टल के लिए १०० छात्र व १०० छात्राओं का चयन किस आधार पर और किस प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।
 अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय में पढऩे वाले हर वर्ग के सौ-सौ छात्र-छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
"विवेक श्रीवास्तव प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय"

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर