मेरे हिसाब से काम करो वरना तुम्हारी नोकरी सीएम और पीएम भी नहीं बचा पाएंगे

353 By 7newsindia.in Wed, Jan 24th 2018 / 18:09:22 मध्य प्रदेश     

भिण्ड / सर्वेश त्यागी
अगर तुम्हें विभाग में नौकरी करनी है तो मेरे हिसाब से चलना होगा। अन्यथा तुम्हारी नौकरी सीएम तो छोड़ो पीएम भी नहीं बचा पाएंगे। मेरी पहुंच इतनी है कि मैं अपने विभागीय मंत्री तथा पीएस से भी सीधे बात करता हूं। यह आरोप महिला सुपरवाइजर्स ने डीपीओ बाबूलाल विश्नोई के खिलाफ मंगलवार से शुरू हुई जांच में एडीएम कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए लगाए। पहले दिन ७० सुपरवाइजर्स के बयान दर्ज किए गए है। बयान दर्ज कराने के लिए दो बाबूओं को लगाया गया है। सुपरवाइजर्स की ओर से दर्ज कराए गए बयानों में कहा कि चार्ज लेने के बाद पहली बैठक में सुपरवाइजर्स को प्रभाव में लेेने के लिए डीपीओ ने कहा था कि मेरे ऊपर गंभीर आरोप होने के बाद भी छोटे से जिले दतिया से हटाकर भिण्ड जैसे बड़े जिले में पदस्थ किया गया है।

ये मेरी पहुुंच का ही नतीजा है। इसके अलावा उन्होंने अनर्गल टिप्स भी दिए। बयानों सुपरवाइजर्स ने बताया कि दो घंटे तक चली बैठक में डीपीओ बमुश्किल २० या २५ मिनट ही अपनी चेयर पर बैठे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर