राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले के सभी थानों में सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा संवाद आयोजित, श्री जी.एस.अहलूवालिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए

313 By 7newsindia.in Wed, Jan 24th 2018 / 20:48:48 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समस्त 39 थानों में सामाजिक जन चेतना अभियान के तहत “सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा संवाद” कार्यक्रम आयोजित हुए। उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के न्यायमूर्ति जी.एस.अहलूवालिया, विश्वविद्यालय थाना पर आयोजित हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं एवं बालकों की सुरक्षा से संबंधित विषयों पर समाज एवं पुलिस को सजग व संवेदनशील रहने पर जोर दिया। इसी तरह जिले के अन्य थानों में भी न्यायाधीशगण/न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विधिक जानकारी दी गई। पनिहार थाने में आयोजित किए कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध अशोक गोयल उपस्थित हुए। 

विश्वविद्यालय थाना के कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुदीप श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सहायता अभिकरण पवन कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, उपसंचालक महिला सशक्तिकरण श्रीमती रेखा अग्रवाल तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्ष राज दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा जन समुदाय को बाल कानूनों पर उन्मुखीकरण, स्वरूप, पोक्सो अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम आदि के बारे में बताया गया। साथ ही “गुड टच-बैड टच” पर आधारित लघु फिल्म कोमल का प्रदर्शन भी किया गया। महिला कानूनों पर उन्मुखीकरण के लिये घरेलू हिंसा अधिनियम तथा पीड़ित प्रतिकर योजना पर विस्तार से समझाईश दी गई। इसके अलावा महिला अपराधों के प्रति जागरूकता के लिये लघु फिल्म दिखाई गई। 

जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में शौर्या दल, पंचायती राज संस्थाओं की महिला पदाधिकारीगण तथा शासकीय सेवकों एवं ग्रामीण महिलाओं ने खासतौर पर हिस्सा लिया। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर