युवाओं को सीमा पर खड़े जवानों से देशभक्ति की प्रेरणा लेने की जरूरत Ц श्रीमती माया सिंह

619 By 7newsindia.in Wed, Jan 24th 2018 / 21:05:08 मध्य प्रदेश     

“एक शाम राष्ट्र के नाम” आयोजन में नगरीय विकास मंत्री हुईं शामिल 
ग्वालियर: जब हम सब अपने घर पर आनंद की नींद लेते हैं, उस समय सेना के जाबांज कठिन परिस्थितियों में हमारी सीमा की रक्षा पर डटे होते हैं। युवा पीढ़ी को उनसे देशभक्ति के जज्बे की प्रेरणा लेने की जरूरत है। उक्त आशय के विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने व्यक्त किए। श्रीमती माया सिंह ऐसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा बुधवार की शाम इंदरगंज चौराहे पर आयोजित “एक शाम राष्ट्र के नाम” में उपस्थित युवाओं व बच्चों को संबोधित कर रहीं थीं। 

नगरीय विकास मंत्री ने कहा खुशी की बात है कि एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी लगातार 15 वर्षों से यह राष्ट्रभक्तिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों द्वारा आयोजित राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों को सराहा। 

पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम आम जन मानस को देश की एकता से जोड़ता है व आपस में मिल-जुलकर रहना सिखाता है। 

राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने किया रोमांचित 

“एक शाम राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन समूह को रोमांचित कर दिया। कु. मुस्कान मिश्रा ने मेरे वतन के लोगों, आनसी और अनुष्का ने ये देश है वीर जवानों का पर युगल प्रस्तुति दी। सेंट क्वीन स्कूल के दो बच्चों के ग्रुप डांस में जय हो की प्रस्तुति दी। वर्षा डांस ग्रुप ने सुनो गौर से दुनिया वालों, कृतिका द्विवेदी ने सत्यमेव जयते की प्रस्तुति, अक्षरा पुष्पद ने वंदे मातरम् व आनवी रावत ने आई लव माय इंडिया पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के उपरांत प्रत्येक प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। 

इस आयोजन में सेंट क्वीन स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, माउण्ट किड्स स्कूल, कार्मल कॉन्वेंट, ग्वालियर ग्लोरी, सुपर किड्स स्कूल, द सनग्लो स्कूल, फर्स्ट स्टेप स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल, दून स्कूल आदि ने हिस्सा लिया। 

 

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░