संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने लिया मोतीमहल का जायजा, स्मार्ट सिटी कमाण्ड कंट्रोल रूम के लिये प्रस्तावित स्थल भी देखा

576 By 7newsindia.in Thu, Jan 25th 2018 / 20:16:59 प्रशासनिक     

ग्वालियर: मोतीमहल परिसर में स्मार्ट सिटी के कमाण्ड कंट्रोल रूम के लिये प्रस्तावित हॉल और मोतीमहल के क्षतिग्रस्त हिस्से के जीर्णोद्धार कार्य का संभाग आयुक्त बीएम शर्मा और कलेक्टर राहुल जैन ने गुरूवार को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मोतीमहल के दरबार हॉल तथा हैरीटेज सर्किट के तहत किए जा रहे बैजाताल के सौंदर्यीकरण कार्य का भी मुआयना किया। 

मालूम हो मोतीमहल परिसर स्थित पशुपालन विभाग के हॉल को स्मार्ट सिटी के कमाण्ड कंट्रोल रूम के लिहाज से उपयुक्त पाया गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी स्मार्ट सिटी के कमाण्ड ऑफिस को यहाँ स्थापित करने की सहमति दी है। 

संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने मोतीमहल जीर्णोद्धार कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मोतीमहल की क्षतिग्रस्त इमारत का जीर्णोद्धार कार्य तेजी से किया जा रहा है। इमारत को पुराने स्वरूप में लाने के लिये भोपाल की मैसर्स आधारशिला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कार्य कराया जा रहा है। जीर्णोद्धार का कार्य एक करोड़ 16 लाख 83 हजार से अधिक लागत से हो रहा है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर