मेला व्यापारी संघ ने मेला अध्यक्ष एवं संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा

348 By 7newsindia.in Sun, Feb 4th 2018 / 21:03:43 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
श्रीमंत माधव राव सिंधिया व्यापार मेला व्यापारी संघ ग्वालियर ने मेला अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त बीएम शर्मा को एक ज्ञापन भेंट कर उनसे मांग की है कि एक सौ वर्ष से अधिक के मेले पर भारतीय डाक तार विभाग द्वारा जारी किये गये डाक टिकट और लिफाफे पर स्व. माधवराव सिंधिया का नाम एवं फोटो अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए। साथ ही ग्वालियर मेले की अवधि 25 फरवरी तक बढाई जाए। 

श्रीमंत माधव राव सिंधिया व्यापार मेला व्यापारी संघ ग्वालियर के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी के नेतृत्व में मेला व्यापारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मेला अध्यक्ष एवं संभागायुक्त ग्वालियर बीएम शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सिंधिया परिवार ग्वालियर व्यापार मेले का संस्थापक है। डाक टिकट एवं लिफाफे पर उनका नाम जोडा जाना ही मेला संस्थापक परिवार के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि डेढ दशक पूर्व मप्र शासन ने ही ग्वालियर व्यापार मेले का नाम श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला घोषित किया था। सभी शासकीय एवं विभागीय कामकाज में यही नाम इस्तेमाल किया जा रहा है। 

वहीं भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकट एवं लिफाफे से स्व. माधवराव सिंधिया का नाम व फोटो विलोपित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि  इस गंभीर त्रुटि को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो मेला व्यापारी संघ आंदोलनात्मक रूख अपनाने को विवश होगा। ज्ञापन  में देर से शुरू हुए मेले को २५ फरवरी तक अनवरत रखने के निर्देश देने की मांग भी की गई है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, प्रवक्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी, संयोजक उमेश उप्पल, सचिव महेश मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश गौड, उपाध्यक्ष बब्वन सेंगर, कोषाध्यक्ष सुरेश हिरवानी, सतीश अग्रवाल, चंदन सिंह, कल्ली पंडित, ऋषिकटारे , राजेन्द्र सिंह भदौरिया, अशोक जैन, पप्पी जैन, राजकुमार जैन आदि शामिल थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर