एमपी उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला, भाजपा पार्टी पर नोट बाटने का आरोप

563 By 7newsindia.in Fri, Feb 23rd 2018 / 10:13:25 मध्य प्रदेश     

सर्वेश त्यागी
शिवपुरी। कोलारस के खतौरा गाँव मे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई । इसमे कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र  यादव पर जानलेवा हमला भी किया गया जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि चम्बल के एक भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने साथियो सहित हमला बोला।

घायल यादव ने अस्पताल में बताया कि चुनाव प्रचार बन्द होने के बाद एक भाजपा विधायक अपनी गाड़ी में रुपये भरकर खतौरा गाँव पहुंचे । उनके साथ कई हथियारबंद लोग भी थे । उन्हें भीड़ ने घेर लिया और उन्हें खबर दी मैने पुलिस को भी खबर दी।

पुलिस ने उन्ही का साथ दिया जिससे हिम्मत पाकर उन्होंने हमला कर दिया । में घायल होकर गिर पड़ा और खतौरा के सैकड़ों लोग घायल हुए । लेकिन पुलिस ने रुपयों से भरी गाड़ी और भाजपा विधायक और उसके साथियों को वहां से भगा दिया।

घटना के बाद पुलिस ने कांग्रेस उम्मीदवार सहित डेढ़ सौ लोगो पर केस दर्ज किया जबकि भाजपा विधायक कुशवाह के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है । घटना की खबर मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रात को ही दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिले और उन्होंने शिवपुरी एसपी और कलेक्टर को हटाने और भाजपा विधायक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर