MP विधानसभा उपचुनाव LIVE UPDATE : कोलारस एवं मुंगावली दोनों सीटों में कांग्रेस आंगे

510 By 7newsindia.in Wed, Feb 28th 2018 / 10:28:55 मध्य प्रदेश     

भोपाल। मध्यप्रदेश की मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट 8 बजे से आना शुरू हो जाएंगे। आने वाले तीन घंटों में स्थिति साफ हो जाएगी कि इस उपचुनाव में जनता किसे चाहती है। पांच माह बाद मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले इस चुनाव को सेमीफाइनल माना जा रहा है।

मध्यप्रदेश की मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का मतदान 24 फरवरी को हुआ था। मुंगावली की काउंटिंग अशोक नगर जिला मुख्यालय में रही है, जबकि कोलारस की काउंटिंग आईटीआई कॉलेज में हो रही है।

ELECTION #Live UPDATE
10.00 बजे -
- मुंगावली में बाजी पलटी, कांग्रेस को 31 वोटों से मिली बढ़त।
- दूसरे राउंड में कांग्रेस आगे निकली।
- कांग्रेस को 3295 वोट मिले, बीजेपी को अब तक 2998 वोट मिले। 
- कांग्रेस को 297 वोटों की बढ़त।
- दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस को 31 वोटों की बढ़त।
-----------------------------------------------------------------------
9.40 बजे
- मीडियाकर्मियों के भीतर जाने की मांग के चलते उन्हें रोका गया।
- सुरक्षाकर्मियों के रोकने पर हंगामा हुआ।
- मौके पर जिला कलेक्टर पहुंचे।
- मीडियाकर्मियों को समझाने की कोशिश की जा रही है।
- कैमरे और मोबाइल ले जाने की मनाही का विरोध कर रहे थे मीडियाकर्मी।
- कलेक्टर ने तीन तीन के ग्रुप में भीतर जाने की अनुमति दी।
- कैमरे और मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल कर पाएंगे।
-----------------------------------------------------------------------
9.20 बजे 
- अशोकनगर के मुंगावली में मतगणना के दौरान हंगामा।
- मीडियाकर्मियों को अंदर जाने से रोका।

-----------------------------------------------------------------------

9.00 बजे -
- मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस 832 वोटों से आगे।
- पहले राउंड में कांग्रेस को 3544 वोट और भाजपा को 2835 वोट मिले
- मुंगावली में पहले राउंड के बाद भाजपा को 105 वोटों की बढ़त।
- भाजपा को 3905 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार के खाते में 3800 वोट आए।
- अशोकनगर के मुंगावली में दूसरे दौर में भी भाजपा को बढ़त।
- भाजपा उम्मीदवार बाई सिंह यादव 302 वोटों से आगे।
-----------------------------------------------------------------------
सुबह 8 बजे -
- उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। 
- सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रोऑब्जर्वर मौजूद।
- मुंगावली में 77.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- कोलारस में 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- सबसे पहले डाकमतपत्रों की गिनती की गई।
- कुल 23 डाक मतपत्र हैं।
- इनमें से 21 निरस्त कर दिए गए हैं।
- कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है।
- थोड़ी ही देर में काउंटिंग के लिए ईवीएम खोली जाएंगी। 
- कोलारस में 23 राउंड मतगणना होगी।
- मुंगावली में 19 राउंड मतगणना होगी।
सत्ता का सेमीफाइनल है यह उपचुनाव
मध्यप्रदेश में पांच माह विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यह उपचुनाव सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इस चुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे, उसका प्रभाव बढ़ेगा। हालांकि यह दोनों ही चुनाव प्रत्याशियों के बीच न होकर, भाजपा-कांग्रेस और सिंधिया-शिवराज के बीच माना जा रहा है। इसमें दोनों ही दिग्गजों और पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
मुंगावली में 77.05, कोलारस में 70.40 फीसदी मतदान
कोलारस में कुल 22 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। यहां कांग्रेस ने महेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने देवेंद्र जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है। कोलारस की सीट कांग्रेस के राम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली थी। यह सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना निर्वाचन क्षेत्र में आती है।
-मुंगावली में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह यादव और भाजपा की बाई साहब यादव के बीच चल रहा है। यहां कांग्रेस के विधायक महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के निधन के बाद से खाली है। यह विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
मुंगावली और कोलारस सीटों से कांग्रेस विधायकों महेंद्र सिंह कालूखेड़ा और रामसिंह यादव के निधन के कारण इन सीटों पर चुनाव कराने पड़ रहे हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं.
मतगणना स्थल पर सुरक्षा कड़ी
प्रशासन ने मतगणना की तैयारी मंगलवार रात तक पूरी कर ली थी। अल सुबह 4 बजे से मतगणना स्थल पर कर्मचारियों का दल पहुंचने लगा था। कोलारस और मुंगावली दोनों ही स्थानों पर मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी। सभी पासधारी व्यक्तियों को ही मतदान स्थल पर जाने की अनुमति दी गई थी।
सलीना सिंह ने किया निरीक्षण
मतगणना स्थल से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने दोनों ही जिले के कलेक्टर और रिटर्निंग आफीसर से चर्चा कर मतगणना स्थल की तैयारियों की जानकारी ली और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने को कहा है।
ऐसे हो रही है गिनती
दोनों ही जिले में मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो रही है। कोलारस के शासकीय आईटीआई कॉलेज, बॉयपास रोड पर मतगणना हो रही है। जबकि मुंगावली सीट की मतगणना अशोकनगर के शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज में की जा रही है। शिवपुरी जिले के कोलारस में वोटों की गिनती 23 राउंड में होगी। जबकि मुंगावली में 19 राउंड में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। पूरी मतगणना की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।
सिंधिया-कमलनाथ ने झोंकी ताकत
पांच माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले यह उपचुनाव सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इस उपचुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वे किसी भी सूरत में भाजपा को पटखनी देना चाहते हैं। क्योंकि इस चुनाव में जीत का असर आने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा। इससे यह संदेश दिया जा सकेगा कि भाजपा सरकार से जनता नाखुश हैं।
शिवराज ने की कड़ी मेहनत
भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों और विधायकों ने भी अपनी तरफ से मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इतनी मेहनत के बाद यह उपचुनाव भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच नहीं होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा का माना जा रहा है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर