गड़बडिय़ों के बीच डाले जा रहे वोट, कोलारस में भाजपा प्रत्याशी की फोटो युक्त पर्चियों पर बवाल

404 By 7newsindia.in Sat, Feb 24th 2018 / 13:54:10 मध्य प्रदेश     

भोपाल। प्रदेश की मुंगावली और कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। दोपहर 12 बजे तक कोलारस की अपेक्षा मुंगावली में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहा। कोलारस में 29 फीसदी जबकि मुंगावली में 34 फीसदी तक वोट गिर चुके। मतदान शुरू होने से पहले ही मॉकपोल के दौरान ही दोनों दलों की ओर से एक-दूसर पर चुनाव प्रभावित करने के आरोप लगाए। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कोलारस के दीगोद गांव में भाजपा ने फोटो युक्त मतदाता पर्चिंया, टोपी एवं बैनर बांटे, बरखेड़ा जालम में ईवीएम बदली गई। मोहरा गांव में ईवीएम की बैटरी खराब हुई। 

उपचुनाव में मुंगावली में 13 एवं कोलारस में 22 प्रत्याशियों का भाग्य मतदाता तय कर रहे हैं। मतदान शुरू होते ही खबर आई कि कोलारस के मतदान केंद्र 266 पर दबंगों ने कब्जा करने की कोशिश, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया। इसी तरह मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर विवाद की स्थित सामने आई। शिकायत मिलने पर कई स्थानों पर जिला निर्वाचन अधिकारी मौके पर पहुंचे। अशोकनगर निर्वाचन अधिकारी वीएस चौधरी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है, छुटपुट शिकायतें मिली थीं। कुछ ईवीएम एवं वीवीपेट में तकनीकी खराबी आई, उन्हें बदला गया। इसी तरह शिवपुरी निर्वाचन अधिकारी तरुण राठी ने बताया कि संदेवनशील केंद्रों पर अतिरिक्त बल तैनात है। एक मतदान केंद्र पर फोटो युक्त पर्ची बांटने की शिकायत आईं, तत्काल दूर किया गया। 

फोटोयुक्त पर्ची पर बवाल 

कोलारस में दिगोद गांव में मतदान केंद्र पर मतदाताओं के बीच झड़प हो गई है। मतदान केंद्र पर फोटो युक्त पर्ची बांटने की शिकायत को लेकर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया|  सुबह मतदान के समय अचानक मतदान केन्द्र 58 की ईवीएम मशीन खराब हो गई थी, जिससे मतदान रोक दिया गया था। इसी दौरान भाजपा के चिन्ह वाली पर्ची को लेकर बवाल खड़ा हो गया।  कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर रघुवंशी ने भाजपा पर कमल चिन्ह और फोटो वाली मतदान पर्ची बांटने का आरोप लगाया है। जिसके चलते मतदाताओं में विवाद पनप गया। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी इसके बाद फिर मतदान शुरु किया गया।इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर रघुवंशी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि खुलेआम आंचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है, चुनाव आयोग और प्रशासन मूक दर्शक बन कर देख रहा है। इस मामले में भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन ने कहा कि यह पर्चियां पहली बार नही छपी हैं। हर चुनाव में छपती हैं और सभी छपवाते हैं। ऐसी पर्चिया कांग्रेस ने भी छपवाई है। यह पर्चिया मतदान केन्द्र तक नही जाती है।  इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने मतदान के बीच ईवीएम पर सवाल उठाते हुए चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए है।

दोपहर 12 बजे की स्थित

विधानसभा प्रत्याशी संख्या मतदान प्रतिशत

मुंगावली     13     34

कोलारस      22     29 

मुंगावली टीआई को हटाया

चुनाव आयोग ने मतदान प्रभावित करने की शिकातय पर मुंगावली थाना प्रभारी कौशल सिंह भदौरिया को देर रात हटा दिया। उनके स्थान पर राघवेद्र ऋषिश्वर को पदस्थ किया है। इसी तरह केालारस में दलित मतदाता को धमकाने पर भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन के भाई जिनेश उर्फ गोटू जैन पर मामला दर्ज किया गया। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर