Live MP budget 2018 : अध्यापक संवर्ग को समाप्त कर शिक्षक बनाया जाएगा....

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री जयंत मलैया बजट पेश कर रहे हैं। उन्हाेंने अपने भाषण में कहा मध्यप्रदेश को पांच बार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त हुआ। किसानों को उनकी फसल का उचित आय मिले, इसके लिए उन्हें समर्थन मूल्य दिया गया। किसानों के लिए भावांतर योजना चलाई जा रही है। प्रदेश के 15 लाख किसानों को भावांतर योजना का लाभ मिला है। राज्य सरकार ने 7.3 विकास दर हासिल की है। बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने वित्तमंत्री को टोका भी, लेकिन उन्होंने अपना भाषण जारी रखा। मप्र की विकास दर राष्ट्रीय विकास दर से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अध्यापक संवर्ग को समाप्त कर शिक्षक बनाया जाएगा। अतिथि शिक्षक व अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ेगा।
#MPBudget2018 में स्कूल शिक्षा के लिए 21 हजार 724 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, साथ ही शिक्षक व अतिथि विद्वानों का वेतन बढ़ाया जायेगा। अध्यापक संवर्ग को खत्म कर शिक्षक बनाया जाएगा। #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 37,498 करोड़ का प्रावधान किया गया है। किसानों की फसल के संरक्षण के लिए कोल्ड स्टोरेज की संख्या बढ़ाई जाएगी। किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने हंगामा किया, वित्त को कुछ देर चुप होना पड़ा। कृषि उत्पादकता 18 से 35 क्विंटल हो गई है। वित्त मंत्री ने कहा, पांच साल में खेती से आय दोगुनी करने का लक्ष्य है। समझौता योजना में 350 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। अल्पकालिक कर्ज चुकाने के डिफाल्टर किसानों के लिए समझौता योजना आएगी।
बढ़ाई किसानों को कर्ज चुकाने की तारीख
वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बजट भाषण में किसानों को कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 27 अप्रैल की गई है। मछली पालन के लिए 51 करोड़ रुपए का प्रावधान है। 1038 करोड़ रुपए पशु पालन के लिए खर्च होंगे। सहकारिता क्षेत्र के लिए 1500 करोड़ से अधिक का प्रावधान, 28 लाख किसानों को को होगा लाभ। सिंचाई के लिए 10928 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया, इस बीच विपक्षी सदस्यों ने नर्मदा नदी में पानी नहीं होने के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, सिंचाई के लिए इतना पैसा कभी नहीं मिला। किसानों के लिए मुख्यमंत्री समाधान ऋण योजना शुरू की जाएगी। प्रदेश में गेहूं और मक्का का उत्पादन बढ़ गया है।
#MPBudget2018 में पुलिस आवास योजना के लिए 240 करोड़ रुपए, आवास योजना के अंतर्गत 6,600 करोड़ रुपए, पुलिस बल के लिए 6,434 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018ग्रामीण क्षेत्रों में 10 बिस्तर का अस्पताल खोलने पर सरकार अनुदान देगी। स्वास्थ्य स्कीम से 77 लाख परिवार को लाभ मिलेगा। #MPBudget2018 #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018#MPBudget2018 में महिला एवं बाल विकास के लिए 3,722 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। आंगनबाड़ी योजना का विस्तारीकरण करने का निर्णय लिया गया है। #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018#MPBudget2018 में लोक स्वास्थ्य के लिए 5,689 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य सुविधा को अधिक मजबूत करने के लिए प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018अल्पकालिक कर्ज चुकाने हेतु डिफाल्टर किसानों के लिए समझौता योजना के तहत 350 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। किसानों को कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 27 अप्रैल की गई है। #MPBudget2018 #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018पेंशनर्स के साथ ही निगम-मंडल के कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ। #MPBudget2018 #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018#MPBudget2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतनमान में बढ़ोत्तरी का प्रावधान किया गया है। #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018#MPBudget2018 में स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र के लिए 395 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्र ओडीफ भी घोषित हो चुके हैं। अब तक 7.5 लाख व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण भी किया जा चुका है। #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018Under the chairmanship of CM @ChouhanShivraj cabinet has taken important decisions including providing a compensation of Rs. 30,000 to farmers affected by hailstorm, increasing salaries of Ayush workers and other welfare measures. pic.twitter.com/NrlwffMnCI
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 27, 2018
तीन हजार किमी सड़कें बनाई जाएंगी
वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 3 हजार किमी सड़कें बनाई जाएगी। 532 सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि 2003 में सड़कों में गड्ढों में सड़क खोजना पड़ती थी। भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा। जबलपुर, सागर, ग्वालियर शहरों में बायपास बनाया जाएगा।
इंदौर-भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत इसी साल
जयंत मलैया ने कहा कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ इसी साल किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
बजट में लोक स्वास्थ्य के लिए 5689 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में छह नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। आयुष के लिए 413 करोड़ का प्रावधान है। जबलपुर में राज्य कैंसर सेंटर का निर्माण होगा। पूरक पोषण आहार के लिए 3722 करोड़ रुपए का प्रावधान। पूरक पोषण आहार की आपूर्ति का काम महिला स्व सहायता समूह को सौंपा जाएगा। भाषण में वित्तमंत्री ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवा में मध्यप्रदेश 17वे नंबर पर है। ग्रामीणा क्षेत्रों में दस बिस्तर का अस्पताल खोलने पर सरकार अनुदान देगी। स्वास्थ्य स्कीम से 77 लाख परिवार को लाभ मिलेगा।
बजट में उद्यानिकी के लिए 1158 करोड़ रुपए, ऊर्जा क्षेत्र के लिए 18000 करोड़ रुपए और बिजली के लिए 37 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। माइक्रो सिंचाई परियोजना के लिए 397 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 50 अनुसूचित क्षेत्रों में पचास और अन्य ग्रामीण क्षेत्र में पूंजी अनुदान 40 फीसदी होगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 9 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र के लिए 395 करोड़ रुपए का प्रावधान। मध्यप्रदेश के सभी शहरी क्षेत्र ओडीफ घोषित हो चुके हैं, प्रदेश में 7.5 लाख व्यक्तिगत शौचालय निर्माण किया गया है। स्कूली शिक्षा के लिए 21 हजार 724 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
आकांक्षा योजना के तहत निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है। पुलिस बल के लिए 6434 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। आवास योजना के तहत 6600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पुलिस आवास योजना के लिए 240 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली राशि में वृद्धि की जाएगी।
Similar Post You May Like
-
तीन दिन से सीधी में बाघ का दहशत - आधा दर्जन से ज्यादा कर चुका है हमला
वन कर्मी गांवों में पहुंचकर लोगों को बाघ की आवाजाही के प्रति सचेत कर रहे हैं सीधी संजय टाइगर रिजर्व दुबारी का क्षेत्र दूर-दूर तक फैला हुआ है। दुबरी अभयारण्य और संजय राष्ट्रीय उद्यान सीधी और शहडोल जिलों की सीमा से लगे बफर जोन में हैं। जो पूर्व में गोपद नदी और पश्चिम में बनास नदी से घिरा हुआ है। उक्त क्षेत्र में बाघों के अलावा कई अन्य जंगली जानवर भी पाए जाते हैं। जिसके कारण समय-स
-
नगर परिषद का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही
सीधी। शुक्रवार की दोपहर रिश्वत लेते हुए लेखापाल रंगेहॉथों हुआ गिरफ्तार, नगर पालिका परिषद में निर्मित हुआ अफरा तफरी का महौल। बताया गया कि 25.10.2024 को आवेदक अभिमन्यु सिंह निवासी ग्राम चंदैनिया तहसील चुरहट जिला सीधी की शिकायत पर आरोपी विष्णु राम शर्मा बड़े बाबू प्रभारी लेखापाल नगर परिषद चुरहट जिला सीधी को रिश्वत राशि 6500 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी का का
-
मृतक सोनू बंसल के परिजनों को उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता
------ जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही ------- थाना कोतवाली के अपराध क्र. 826/2020 दिनांक 9.11.2020 में अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य श्री सोनू बंशल मृतक के हत्या के प्रकरण में धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं एससीएसटी एक्ट अन्तर्गत जिला कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला स्तरीय राहत समिति जिसमें जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभा
-
कोतवाली प्रभारी राजेश पाण्डे ने अमन वर्मा आत्महत्या की गुत्थी सुलझाई आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में कोतवाली सीधी प्रभारी उनि0 राजेश पाण्डेय तथा टीम द्वारा, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी पारस कुमार वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी करोदिया सीधी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।दिनांक 1 जून 2020 को फरियादी रामकृष्ण उर्फ आकाश वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी उत्तरी करौंदिया थाना कोतवाली ने थाना आकर रि
-
नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में सीधी ने लहराया परचम सीसीटीएनएस कार्यवाही में जमोड़ी थाना एक नम्बर मध्यप्रदेश में कोतवाली तीन नम्बर पर
सीधी। सीधी जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत आते ही अपराध पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों की धरपकड़ एवं सीसीटीएनएस कार्यवाही पर सभी थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित करते रहे जिसका नतीजा यह रहा कि सीधी जिला मध्यप्रदेश में कार्यवाही में अपना परचम लहराया आपको बता दें कि सीधी जिले का जमोड़ी थाना मध्यप्रदेश में सीसीटीएन एस कार्यवाही में नंबर एक पर वही थाना कोतवाली तीन नंबर प
-
कलेक्टर श्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण ------ जिला वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सीधी कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी ने 15 अगस्त "स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड भोपाल पर आयोजित राजकीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स
-
8 वर्षों से लगातार फरार चल रहा स्थाई वारंटी चढ़ा कोतवाली पुलिस सीधी के हत्थे
हत्या के साथ साथ कई अन्य संगीन धाराओं के तहत था आरोपी अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजुलता पटले तथा एसडीओपी आर एस पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय के_ नेतृत्व में , 08 वर्षों से लगातार फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मण केवट पिता कौशल केवट उम्र 26 वर्ष निवासी खैरा कोतवाली ,को गिरफ्तार कर न्य
-
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत की टीम ने मारी बाजी गायब हुए लोहे से लदे ट्रक को जमोड़ी पुलिस ने किया बरामद
पुलिस अधीक्षक सीधी, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार एवं जमोड़ी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/08/20 की रात्रि को गायब हुए ट्रक एम.पी.65जी.ए.1228 जिसमे लोहे की सरिया और जी.आई. तार लोड था दिनांक 07/08/20 को अनपरा (जिला सोनभद्र, उ.प्र.) से माल और मुलजिम सहित बरामद किया I दिनांक 30/07/20 को उक्त ट्रक का चालक प्रवेश या
-
कोरोना को लेकर शहर में विभिन्न पॉइंट चिन्हित कर जारी है चालानी कार्यवाही और समझाइस का दौर, एसडीओपी मुख्यालय रमाशंकर पांडेय करते रहे लगातार निगरानी
कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने 2 गज दूरी बनाने और सेनीटाइजर का उपयोग करने संबंधी हिदायतें देने के लिए पुलिस और राजस्व के अमले का संयुक्त अभियान जारी है। इसी बीच मास्क ना लगाने वाले और यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शहर के विभिन्न प्वाइंटों को चिन्हित कर चालानी कार्यवाही की गई और समझाइस देकर कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील की गई
-
जमोड़ी पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहन क्रमांक M P 53 H A 2129 किया गया जप्त
सीधी -जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन क्रमांक एमपी 35H A 2129 ओवरलोड 36 टन माल लेकर जा रहा था जहां चेकिंग के दौरान जमोड़ी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 25 टन पासिंग वाहन में 36 टन ओवरलोड लेकर जा रहा था जिसे चेकिंग के दौरान जप्त किया गया