MP budget 2018 : आंगनवाड़ी कार्यकताओं का बढ़ेगा मानदेय, पेंशनरों को मिलेगा 7वें वेतनमान का लाभ

मप्र की शिवराज सरकार का अाखिरी बजट बुधवार सुबह 11 बजे से वित्तमंत्री जयंत मलैया पेश कर रहे हैं। चुनावी साल के कारण बजट में इस बार किसानों के अलावा सरकार का फोकस स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर है। वित्तमंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि लगातार पांचवी बार मप्र का बजट पेश करने पर मुझे खुशी हो रही है।
- वित्तमंत्री ने 2 लाख 4 हजार 642 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। जिसमें सरकार काे गतवर्ष 26 हजार 780 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।
- 2 लाख 66 हजार 746 व्यापारियों का पंजीयन सीएसटी के तहत किया गया है।
#MPBudget2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतनमान में बढ़ोत्तरी का प्रावधान किया गया है। #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018- 18737 करोड़ रुपए अनुसूचित जनजाति कल्याण के लिए प्रस्तावित।
- एक जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त हुए लोगों की पेंशनरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी प्रस्तावित है।
- 5 करोड़ रुपए की लागत से छिंदवाड़ा, सिवनी और अन्य स्थानों पर विशेष जनजातीय संरक्षण केन्द्र की स्थापना की जाएगी।
-आंगनवाड़ी कार्यकताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा, पेंशनरों को 7वां वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।- वनाेत्पादक क्षेत्र के लिए 2506 करोड़ रुपए का प्रावधान
- "मुख्यमंत्री" मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान है।
- स्कूली शिक्षा के लिए 27 हजार 724 करोड़ रुपए का बजट।
- सभी जिला कोर्ट में सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मप्र में 5 लाख 11 हजार आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जाना है।
- लाड़ली "लक्ष्मी" लक्ष्मी योजना के तहत 9 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार।- पुलिस आवास योजना के लिए 240 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- अनुसूचित कल्याण योजना के तहत 1630 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अगले वित्त वर्ष में 113285 ईकाइंयों के स्थापना का लक्ष्य है।
- मप्र के सभी शहर खुले में शौच से मुक्त घोषित किए गए हैं।
- प्रदेश में 17 नए सरकारी महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी।
- लड़कियों की शिक्षा के लिए मप्र में 1501 करोड़ रुपए का विशेष कोष बनाया जाएगा।
- 3722 करोड़ रुपए पूरक पोषण आहार योजना के लिए प्रस्तावित।
- जबलपुर में राज्य कैंसर सेंटर का निर्माण किया जाएगा।
- 3000 करोड़ रुपए सर्व शिक्षा अभियान के तहत आवंटित किए जाने का प्रावधान।
पेंशनर्स के साथ ही निगम-मंडल के कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ। #MPBudget2018 #NayaMP
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 28, 2018
- जनजाति कलयण योजनाओं के लिए 6761 करोड़ का बजट प्रावधान प्रस्तावित।
- मप्र में 6 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
- आयुष शिक्षा के लिए 413 करोड़ रुपए का प्रावधान।- इंदौर-भोपाल के बीच 6 लेन के एक्सप्रेस-वे के निर्माण को सैद्धान्तिक मंजूरी दी गई है।
- 720 नए हाई स्कूलों का निर्माण किया जाएगा।
- प्रदेश में अध्यापक संवर्ग को समाप्त कर शिक्षक वर्ग को लाया गया है।- स्कूली शिक्षा के क्षेेत्र में 11925 करोड़ रुपए का प्रावधान
- देश में स्वास्थ्य सेवाओं में 17वें नंबर पर है प्रदेश
- शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के तहत 5 लाख से अधिक शैचालयों का निर्माण कराया गया।
- 20 शहरों में लोक परिवहन बढ़ाया जाएगा।- ग्रामीण क्षेत्रों में 10 बिस्तरों से अधिक का अस्पताल शुरू करने पर निवेश राशि का 40 फीसदी सब्सिडी के रूप में सरकार देगी।
- ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में 1000 बिस्तरों का नया अस्पताल बनाया जाएगा।- आवागमन को सुगम करने के लिए जबलपुर, ओरछा और सागर में नए बायपास बनाए जाएंगे।
- स्मार्ट सीटी के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।- प्रदेश में शिशु मृत्यु दर 398 से घटकर 221 हुई है।
- प्रदेश में नई माइक्रो सिंचाई सुविधाएं प्रारंभ की जाएगी।- 532 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। 38 नए पुल बनाएं जाएंगे।
- भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन परियोजना का काम 2018-19 में शुरू हो जाएगा।
- प्रदेश में 3000 किलोमीटर नई सड़क बनाने का लक्ष्य।
- 18 हजार 72 हजार करोड़ रुपए ऊर्जा सेक्टर में प्रस्तावित है।- 2003 में प्रदेश में 10 लाख कृषि सिंचाई पंप थे, जो कि 2018 में बढ़कर 27 लाख हो गए हैं।
- मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई पंप वितरण योजना के तहत 2018 में 1 लाख 20 हजार सिंचाई पंप वितरित किए गए हैं।- 2002 में हाॅर्ष पॉवर का उपयोग 0.75 प्रति हेक्टेयर था, जो वर्तमान में बढ़कर 1.5 हार्ष पॉवर प्रति हेक्टेयर हो गया है।
- धान का उत्पादन 8 क्विंटल से बढ़कर 32 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पर पहुंच गया है।
- बजट में कृषि पर फोकस किया गया है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं प्रदेश सरकार तैयार कर रही है।
- उद्यायनिकी क्षेत्र में सरकार ने निवेश के लिए एक हजार करोड़ से अधिक के निवेश समझौता सरकार द्वारा किए गए हैं।
- 350 करोड़ का प्रावधान मुख्यमंत्री ऋण के लिए प्रस्तावित है।
- 1038 करोड़ दुग्ध उत्पादन के लिए प्रस्तावित है।
- 5189 लाख का प्रावधान मत्स्य उत्पादन के लिए प्रस्तावित है।- 2003 से लेकर अब तक प्रदेश में 1125 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल को सिंचाई सुविधा बढ़ाई गई है।
- 1038 करोड़ रुपए पशुपालन सेक्टर में किए खर्च किए जाने का प्रावधान है।
- 1627 करोड़ रुपए सहकारिता सेक्टर के लिए दिए जाने का प्रावधान है।
- 1627 करोड़ रुपए सहकारिता सेक्टर के लिए दिए जाने का प्रावधान है।
- 3650 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि किसानों के लिए दिए जाने का प्रावधान है।- मप्र विधानसभा में प्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया वित्तवर्ष 2018-19 के लिए पेश कर रहे हैं।
- प्रदेश की आर्थिक विकास वृद्धि दर राष्ट्रीय दर से अधिक है।
- 2004-5 से हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 2018-19 में हमारा योगदान बहुत ही उम्दा रहा है।- भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऋण की उपलब्धता में कठनाई आ सकती है।
- सरकार कृषि सिंचाई सुविधा में लगातार विस्तार कर रही है। मप्र को 5 बार कृषि कर्मण अवार्ड मिल चुका है।
- किसानों काे उसकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए समर्थन मूल्य पर उपार्जन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।वित्तमंत्री सुबह सवा 10 बजे पहुंचे विधानसभा
- वित्तमंत्री जयंत मलैया अपना पांचवां और इस सरकार का आखिरी बजट पेश करने सुबह सवा 10 बजे के करीब विधानसभा पहुंचे। उनकी पत्नी सुधा मलैया ने तिलक लगाकर दही खिलाया और उन्हें रवाना किया। विस पहुंचने के बाद बजट भाषण से पहले मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट में एक बैठक हुई, जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी दी गई। करीब दो लाख करोड़ रुपए के इस बजट में गांव, शहर, गरीब, किसान, महिला, युवा और कर्मचारियों पर ध्यान दिए जाने की उम्मीद है, क्यों कि वित्तमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है।
- वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की हेल्थ स्कीम आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार का जोर ग्रामीण इलाकों में अस्पताल खोलने पर है। वहां अस्पताल खोलने वालों को 40 से 50 फीसदी की सब्सिडी देने की तैयारी है। इस बजट के माध्यम से सरकार जनता को लुभाने की कोशिश करेगी। जीएसटी लगने के बाद सरकारी खजाने को भरने की चुनौती भी सरकार के सामने है।- मप्र में 75 लाख लोग इस योजना के तहत कवर होंगे। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए चुनिंदा स्कूल-कॉलेजों में सैटेलाइट के जरिए पढ़ाई होगी। सीएम ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पद भी भरने के निर्देश दे दिए हैं। यह प्रक्रिया नए वित्तीय वर्ष में शुरू हो सकती है।
1.5 लाख खाली पदों को भरने की बड़ी जिम्मेदारी
- वर्तमान में सभी विभागों में प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी के करीब डेढ़ लाख पद खाली हैं। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के 27,870 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लगभग 75 हजार पद शामिल हैं। इन विभागों में पिछले डेढ़ दशक से बंपर भर्तियां नहीं हुई हैं। भर्तियां खोलने की वजह साफ है कि सरकार चुनावी साल में किसी भी वर्ग को उपेक्षित नहीं करना चाहती है।- बजट के पहले मंगलवार को विस में प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया, जिसमें फसल का रकबा घटाने, जीडीपी में कमी की बता सामने आई। बजट के पहले मंगलवार रात सीएम के साथ हुई मीटिंग में सरकार कर्मचारियों को खुश करने के लिए रिटायरमेंट की सीमा 60 से बढ़ाकर 62 करने पर विचार किया गया, जिसकी घोषणा बजट में की जा सकती है। वहीं पेंशनरों को 7वां वेतनमान देने की भी घोषणा कर सकती है।
- सर्वेक्षण में बताया गया कि प्रति व्यक्ति आय में इस वर्ष करीब 6 हजार 639 रुपए यानी 9.06 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अग्रिम अनुमानों के हिसाब से राज्य की शुद्ध प्रति व्यक्ति आय 73 हजार 268 रुपए से बढ़कर 79 हजार 907 रुपए हो गई है। 2011-12 के स्थिर भावों से देखें तो यह आय 52 हजार 406 रुपए से बढ़कर 55 हजार 442 रुपए हो गई, जो पिछले साल की तुलना में 5.79 प्रतिशत अधिक है।
- आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 में बताया गया कि प्रदेश में लगातार राजस्व आधिक्य की स्थिति बनी हुई है। मार्च 2017 की स्थिति में शुद्ध लोक ऋण 92 हजार 320 करोड़ रुपए रहा। खनिज क्षेत्र में 19.35 फीसदी की राजस्व वृद्धि हुई। "नोटबंदी" के बाद बैंकों में जमा राशि में भी बढ़ोतरी हुई है। 2015-16 की तुलना में 2017-18 में जमा राशि में 6.58 प्रतिशत और कर्ज लेने में 11.86 फीसदी का इजाफा हुआ है।
Similar Post You May Like
-
तीन दिन से सीधी में बाघ का दहशत - आधा दर्जन से ज्यादा कर चुका है हमला
वन कर्मी गांवों में पहुंचकर लोगों को बाघ की आवाजाही के प्रति सचेत कर रहे हैं सीधी संजय टाइगर रिजर्व दुबारी का क्षेत्र दूर-दूर तक फैला हुआ है। दुबरी अभयारण्य और संजय राष्ट्रीय उद्यान सीधी और शहडोल जिलों की सीमा से लगे बफर जोन में हैं। जो पूर्व में गोपद नदी और पश्चिम में बनास नदी से घिरा हुआ है। उक्त क्षेत्र में बाघों के अलावा कई अन्य जंगली जानवर भी पाए जाते हैं। जिसके कारण समय-स
-
नगर परिषद का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही
सीधी। शुक्रवार की दोपहर रिश्वत लेते हुए लेखापाल रंगेहॉथों हुआ गिरफ्तार, नगर पालिका परिषद में निर्मित हुआ अफरा तफरी का महौल। बताया गया कि 25.10.2024 को आवेदक अभिमन्यु सिंह निवासी ग्राम चंदैनिया तहसील चुरहट जिला सीधी की शिकायत पर आरोपी विष्णु राम शर्मा बड़े बाबू प्रभारी लेखापाल नगर परिषद चुरहट जिला सीधी को रिश्वत राशि 6500 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी का का
-
मृतक सोनू बंसल के परिजनों को उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता
------ जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही ------- थाना कोतवाली के अपराध क्र. 826/2020 दिनांक 9.11.2020 में अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य श्री सोनू बंशल मृतक के हत्या के प्रकरण में धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं एससीएसटी एक्ट अन्तर्गत जिला कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला स्तरीय राहत समिति जिसमें जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभा
-
कोतवाली प्रभारी राजेश पाण्डे ने अमन वर्मा आत्महत्या की गुत्थी सुलझाई आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में कोतवाली सीधी प्रभारी उनि0 राजेश पाण्डेय तथा टीम द्वारा, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी पारस कुमार वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी करोदिया सीधी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।दिनांक 1 जून 2020 को फरियादी रामकृष्ण उर्फ आकाश वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी उत्तरी करौंदिया थाना कोतवाली ने थाना आकर रि
-
नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में सीधी ने लहराया परचम सीसीटीएनएस कार्यवाही में जमोड़ी थाना एक नम्बर मध्यप्रदेश में कोतवाली तीन नम्बर पर
सीधी। सीधी जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत आते ही अपराध पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों की धरपकड़ एवं सीसीटीएनएस कार्यवाही पर सभी थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित करते रहे जिसका नतीजा यह रहा कि सीधी जिला मध्यप्रदेश में कार्यवाही में अपना परचम लहराया आपको बता दें कि सीधी जिले का जमोड़ी थाना मध्यप्रदेश में सीसीटीएन एस कार्यवाही में नंबर एक पर वही थाना कोतवाली तीन नंबर प
-
कलेक्टर श्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण ------ जिला वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सीधी कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी ने 15 अगस्त "स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड भोपाल पर आयोजित राजकीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स
-
8 वर्षों से लगातार फरार चल रहा स्थाई वारंटी चढ़ा कोतवाली पुलिस सीधी के हत्थे
हत्या के साथ साथ कई अन्य संगीन धाराओं के तहत था आरोपी अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजुलता पटले तथा एसडीओपी आर एस पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय के_ नेतृत्व में , 08 वर्षों से लगातार फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मण केवट पिता कौशल केवट उम्र 26 वर्ष निवासी खैरा कोतवाली ,को गिरफ्तार कर न्य
-
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत की टीम ने मारी बाजी गायब हुए लोहे से लदे ट्रक को जमोड़ी पुलिस ने किया बरामद
पुलिस अधीक्षक सीधी, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार एवं जमोड़ी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/08/20 की रात्रि को गायब हुए ट्रक एम.पी.65जी.ए.1228 जिसमे लोहे की सरिया और जी.आई. तार लोड था दिनांक 07/08/20 को अनपरा (जिला सोनभद्र, उ.प्र.) से माल और मुलजिम सहित बरामद किया I दिनांक 30/07/20 को उक्त ट्रक का चालक प्रवेश या
-
कोरोना को लेकर शहर में विभिन्न पॉइंट चिन्हित कर जारी है चालानी कार्यवाही और समझाइस का दौर, एसडीओपी मुख्यालय रमाशंकर पांडेय करते रहे लगातार निगरानी
कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने 2 गज दूरी बनाने और सेनीटाइजर का उपयोग करने संबंधी हिदायतें देने के लिए पुलिस और राजस्व के अमले का संयुक्त अभियान जारी है। इसी बीच मास्क ना लगाने वाले और यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शहर के विभिन्न प्वाइंटों को चिन्हित कर चालानी कार्यवाही की गई और समझाइस देकर कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील की गई
-
जमोड़ी पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहन क्रमांक M P 53 H A 2129 किया गया जप्त
सीधी -जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन क्रमांक एमपी 35H A 2129 ओवरलोड 36 टन माल लेकर जा रहा था जहां चेकिंग के दौरान जमोड़ी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 25 टन पासिंग वाहन में 36 टन ओवरलोड लेकर जा रहा था जिसे चेकिंग के दौरान जप्त किया गया