भारत रक्षा मंच का होली मिलन एवं आभार प्रदर्शन सम्पन्न

360 By 7newsindia.in Wed, Mar 7th 2018 / 07:57:48 मध्य प्रदेश     

भारत रक्षा मंच के कार्यक्रम सराहनीय - सुभाष सिंह, अपने कर्तव्यों का भली भॉति निर्वहन ही सच्ची सेवा - केदार शुक्ल, प्रेम स्नेह के प्रति मैं सदैव आभारी रहुॅगा - संजीव मिश्रा 
सीधी। भारत रक्षा मंच जिला इकाई सीधी के जिलाघ्यक्ष संजीव मिश्रा के तत्वाधान में स्थानीय गंगोत्री रेस्टोरेन्ट में   होली मिलन कार्यक्रम एवं वीर शिवाजी जयन्ती में मिले अपार प्रेम स्नेह के प्रति आभार प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथ सुभाष सिंह अध्यक्ष विंघ्य विकास प्राधिकरण रीवा कैबनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, कार्यक्रम के अध्यक्ष पं० केदार नाथ शुक्ल सीधी विधायक एवं विशिष्ट अतिथि डा० राजेश मिश्रा स्वास्थय प्रकोष्ट प्रमुख, अमलेश्वर चर्तुवेदी हिन्दी भाषा राष्ट्रीय सदस्य, प्राचार्य गणेश प्रसाद मिश्र, श्रीमती आशा शुक्ल राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य भारत रक्षा मंच, डॉ० दीपा रानी इशरानी के आतिथ्य में कार्यक्रम गरिमामय महौल में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम मे अपने उदबोधन एवं आर्शीवचन देते हुए साथ ही यर्थाथ के धरातल पर गतिमान भारत रक्षा मंच  के सराहनीय प्रयासों के बार में क्रमश: मुख्य अतिथ एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सारगर्भित संदेश दिया गया, कार्यक्रम के शुरूआत में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश की धूप द्वीप के साथ वैदिक मंत्रों द्वारा पूजा अर्चना की गयी उसके पश्चात श्रीमती शैलेष सोनी के द्वारा अतिथियों को चंदन तिलक लगाया गया उसके पश्चात विंध्य के वरिष्ट कवियों द्वारा महौल को काव्य पाठ कर खुसनुमा बनाया गया जिसमें मुख्य रूप से डा० राजकरण शुक्ल राज, वृजेश सिंह सरल, श्रीमती अरूणिम पाठक, अतुल उपाध्याय, अंजनी सिंह शौरभ, मंच का सफल संचालन शिवशंकर मिश्र ने किया। कार्यक्रम में शिरकत किये हुए अतिथियों के चेहरे पर हॉसी लाने का श्रेय व सफल मंचन हास्य कलाकार अविनाश तिवारी व सहयोगी राहुल मिश्रा द्वारा किया गया।

अतिथियों का स्वागत मनीष पाण्डेय द्वारा एवं आभार प्रदर्शन भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा द्वारा किया गया, अपने उदबोधन जिलाध्यक्ष द्वारा में कहा गया कि भारत रक्षा मंच को मिल रहे अपार प्रेम स्नेह के प्रति मैं सदा सर्वदा आभारी रहुॅगा, साथ ही ऐसे सभी समाज सेवकों का जो कि सदैव गुमनामी में रहते है और समाज को उचित गति प्रदान करने में सहयोग प्रदान करते है, ठीक उसी प्रकार से  जैसे देश को आजाद कराने में न जाने कितने ही सच्चे देश प्रेमी हॅसते हॅसते अपने प्राणों की बलि दे दिये है और आज भी गुमनामी में दबे हुए है । कार्यक्रम में नीरज कुन्देर एवं सहयोगी बन्धुओं द्वारा अनकों मनमोहक फॉग गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को करतल घ्वनि करने पर विवस कर दिया गया, 

इनका रहा सराहनीय योगदान  -

विनोद सोनी, डॉ० दीपक गर्ग, सुशील अग्रवानी, डॉ० शिराजुल, मुकेश कुमार गुप्ता, जय भारत सिंह, हरीष अवधिया कोषाध्यक्ष, ओंकेश सोनी, अलोक शर्मा, दीपक सिंह, पुजेरी लाल मिश्रा, राखी उपाध्याय, शिवपूजन मिश्रा जिला प्रचार प्रशार मंत्री , डॉ० सचिच्दानंद तिवारी, सुबरन सिंह, तुशार द्विवेदी सहित सैकडो भारत रक्षा मंच के सदस्य व समाज के चौथे स्तम्भ व शुभ चिन्तक की उपस्थिती मेें कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर