मुख्यमंत्री का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया - डा० दीपक गर्ग

311 By 7newsindia.in Wed, Mar 7th 2018 / 07:59:43 मध्य प्रदेश     

सीधी,भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ट के सह संयोजक दीपक गर्ग व अन्य सहयोगीयो के द्वारा प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन्म दिवस को नर की सेवा ही नारायण की वास्तविक सेवा है यह मानकर शहर से सटे हुए गॉव जमोडी खुर्द प्राथमिक विद्यालय के पास हरिजन बस्ती में स्वास्थय कैंप लगा कर रोगों से निजात हेतु दीन हीन की सेवा भाव करते हुए पूरी तरह से नि:शुल्क जॉच व दवा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से लगभग दो सैकडा मरीजों को लाभ पहुॅचाया गया, साथ ही कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रामीणों को निजात हेतु जिला चिकित्सालय निजी वाहन से भेजा गया, जहॉ से आवश्यक जॉच के पश्चात रोगों से निजात दिलाने का प्रयास किया गया, उक्त जानकारी चिकित्सा प्रकोष्ट के सहसंयोजक डॉ० दीपक गर्ग लक्ष्मी डेन्टल क्लीनिक सीधी द्वारा दी गई।

 

इनका रहा सराहनीय योगदान -

लालचंद्र गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष , देवेन्द्र सिंह चौहान नगरपालिका अध्यक्ष, उपेंद्र सिंह चौहान किसान मोर्चा राष्ट्रीय सदस्य, प्रमोद द्विवेदी युवा मोर्चा अध्यक्ष, मनोज मिश्रा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य,चिकित्सक प्रकोष्ट के सहसंयोजक डॉ के पी सिंह, डॉ विशाल वाधवानी,  डॉ रबी शुक्ला, एवं नि:शुल्क दवाओं का सहयोग फार्मासिस्ट नवीन चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर