पाक जासूसी के आरोपी के साथ भाजयुमो की होली

320 By 7newsindia.in Thu, Mar 8th 2018 / 13:13:02 मध्य प्रदेश     

साल भर पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने आरोप में एमपी एटीएस द्वारा पकड़े गए भाजपा भाजयुमो के तत्कालीन आईटी प्रभारी धु्रव सक्सेना के साथ भाजपा नेताओं द्वारा होली मनाने जाए पर कांग्रेस ने आपत्ति की है। भोपाल कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीसी शर्मा के नेतृत्व में आज राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया। साथ ही मांग की गई कि देशद्रोह के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

जासूसी के आरोपी धुव्र सक्सेना के साथ भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल तिवारी और भोपाल नगर निगम के निर्दलीय पार्षद मोनू गोहिल एव अन्य के होली खेलते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर देशद्रोह के आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए। पीसी शर्मा ने कहा कि यह घोर आपत्ति जनक है कि आईएसआई का एजेंट खुलेआम घूम रहा है। उसके भाजपा नेताआें के साथ निकट संबंध है। ऐसे में अन्य भाजपा नेताओं से भी पूछताछ की जाए। धु्रव सक्सेना को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भ्ोजा जाए। 

तिवारी के समय में रहा आईटी प्रभारी

जब एटीएस ने धु्रव सक्सेना को फरवरी 2017 में जासूसी के आरोप में पकड़ा था, तब वह भाजुयमो जिला भाजपा का आईटी प्रभारी था, उस समय मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंशुल तिवारी थी। तिवारी वर्तमान में मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हैं। धुव्र की जासूसीकांड में गिरफ्तारी होने पर भाजयुमो भी शक के दायरे में आए थे, लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते एटीएस ने पूछताछ तक नहीं की थी। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर