लावारिस हालत में मिले पर्स को लौटाकर यातायात विभाग के एएसआई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

646 By 7newsindia.in Fri, Mar 16th 2018 / 08:00:43 छत्तीसगढ़     

कोरबा | यातायात विभाग के एएसआई मालिक राम जांगड़े को ड्यूटी के दौरान भीड़भाड़ वाले निहारिका क्षेत्र में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर एक पर्स लावारिस हालत में मिला। पर्स को खोलने पर उसमें 10 हजार रूपये नगद सहित एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस के अलावा कुछ अन्य जरूरी कागजात भी मिले।

ड्राइविंग लाइसेंस में उल्लेखित पते के आधार पर न केवल उसके मालिक राजेश श्रीवास्तव को ढूंढ निकाला गया बल्कि उसे उस स्थल पर बुलाकर लावारिस हालत में मिले उक्त पर्स की सुपुर्दगी भी कर दी गई। ईमानदारी के मामले में श्री जांगड़े ने पहले भी कई उदाहरण प्रस्तुत किया है।

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर