विशेष परीक्षा लेकर सैकडो छात्रों का भविष्य सुरक्षित करें - दीपक मिश्रा

377 By 7newsindia.in Fri, Mar 16th 2018 / 19:40:00 मध्य प्रदेश     

संजय गॉधी कालेज के तानाशाही पूर्ण रवैये पर विराम हेतु एन एस यू आई ने उठाई मॉग
सीधी : संजय गॉधी महाविद्यालय जहॉ से कल के भविष्य कहे जाने वाले छात्रों को वेहतर शिक्षा दिक्षा देकर भविष्य निर्माण किया जाता है, शायद इन्ही कारणों से महाविद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है साथ ही बडे ही आदर के साथ जीवन पर्यन्त एक स्वर्णीम पल के रूप में संजोया जाता है किन्तु विडम्बना का विषय तो यह है कि शिक्षा का मंदिर अपने शिक्षा दिक्षा के मुख्य धारा से हटकर वर्तमान समय में राजनीति का शिकार होते प्रतीत हो रही है। जिसका जीता जागता प्रमाण बी०ए० और बीएससी के छात्रों के भविष्य के साथ होते खिलवाड को देख कर लगाया जा सकता है, जहॉ शासकीय नियमों की अनदेखी कर सैकडों विद्यार्थीयों के अध्यन अध्यापन कार्य को वाधित करने का प्रयास किया जा रहा है, उक्त आरोप दीपक मिश्रा जिला अध्यक्ष एन एस यू आई  के द्वारा लगाया गया है।

दीपक मिश्रा ने बताया कि संजय गॉधी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षो के मद्देनजर काफी निचले स्तर की ओर जा रहा है, अगर महाविद्यालय के रिकार्डो को देखा जाये तो बीएससी के पॉचवे चरण का परिणाम चालिस प्रतिशत तक आकर लुढक गया वहीं बीए के पॉचवे चरण का परीक्षा परिणाम इकतालिस प्रतिशत तक पहुॅच गया जो कि अत्यन्त चिन्तनीय है। साथ ही अत्यंत गंभीर विषय यह है कि लगभग हजारों छात्रों के ऊपर केशरिया रंग नहीं चढ पाया जिसके चलते गंदी राजनीति का शिकार बना कर एटीकेटी कर दिया गया है, जिसका दुषपरिणाम उभर कर यह सामने आया कि लगभग हजारों छात्रों का शिक्षा सत्र पूरी तरह से प्रभावित होता दिख रहा है।
 
नियमों की अनदेखी करने पर कालेज में होगी ताला बंदी
एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष दीपक ने शुक्रवार को मुख्य पदाधिकारियों के साथ संजय गॉधी महाविद्यालय के प्रार्चाय को लिखित रूप से ज्ञापन देते हुए निवेदन किया कि केशरिया रंग की ओछी राजनीति के बाहर निकल कर अध्यनरत हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड न किया जाये, यदि मध्य प्रदेश शासन की गाईड लाईन को दृष्टिगत रखते हुए उचित निर्णय लिया जाता है तो हजारों छात्रों का भविष्य विगडने से बच सकता है। साथ ही एनएसयूआई ने निवेदन करते हुए कहा कि यदि छात्रों को ओछी राजनीति का शिकार बनाया जाता है तो इस स्थिति में संजय गॉधी महाविद्यालय में अनिश्चित कालीन ताला बन्द कर दिया जायेगा    जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही सिर्फ केशरिया रंग में लिप्त महाविद्यालय के दायित्ववान परिवार की होगी। 
 
ज्ञापन देने में ये रहे उपस्थित -
अनुराग सिंह चौहान, आशीष चौबे, हर्ष गहरवार, प्रिया पाण्डेय, आशू तिवारी, प्राची पाण्डेय, करिष्मा सिंह, लवलीदास, आकॉक्षा, नीलम, श्रद्वा, शीवेन्द्र सिंह, निहारिका सिंह, अंतिमा गुप्ता, नीरज चतुर्वेदी  सहित दर्जनों  अध्यनरत छात्र छात्राओं ने  हजारों विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन देकर विशेष परीक्षा की उठाई मॉग।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर