विशेष परीक्षा लेकर सैकडो छात्रों का भविष्य सुरक्षित करें - दीपक मिश्रा

संजय गॉधी कालेज के तानाशाही पूर्ण रवैये पर विराम हेतु एन एस यू आई ने उठाई मॉग
सीधी : संजय गॉधी महाविद्यालय जहॉ से कल के भविष्य कहे जाने वाले छात्रों को वेहतर शिक्षा दिक्षा देकर भविष्य निर्माण किया जाता है, शायद इन्ही कारणों से महाविद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है साथ ही बडे ही आदर के साथ जीवन पर्यन्त एक स्वर्णीम पल के रूप में संजोया जाता है किन्तु विडम्बना का विषय तो यह है कि शिक्षा का मंदिर अपने शिक्षा दिक्षा के मुख्य धारा से हटकर वर्तमान समय में राजनीति का शिकार होते प्रतीत हो रही है। जिसका जीता जागता प्रमाण बी०ए० और बीएससी के छात्रों के भविष्य के साथ होते खिलवाड को देख कर लगाया जा सकता है, जहॉ शासकीय नियमों की अनदेखी कर सैकडों विद्यार्थीयों के अध्यन अध्यापन कार्य को वाधित करने का प्रयास किया जा रहा है, उक्त आरोप दीपक मिश्रा जिला अध्यक्ष एन एस यू आई के द्वारा लगाया गया है।दीपक मिश्रा ने बताया कि संजय गॉधी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षो के मद्देनजर काफी निचले स्तर की ओर जा रहा है, अगर महाविद्यालय के रिकार्डो को देखा जाये तो बीएससी के पॉचवे चरण का परिणाम चालिस प्रतिशत तक आकर लुढक गया वहीं बीए के पॉचवे चरण का परीक्षा परिणाम इकतालिस प्रतिशत तक पहुॅच गया जो कि अत्यन्त चिन्तनीय है। साथ ही अत्यंत गंभीर विषय यह है कि लगभग हजारों छात्रों के ऊपर केशरिया रंग नहीं चढ पाया जिसके चलते गंदी राजनीति का शिकार बना कर एटीकेटी कर दिया गया है, जिसका दुषपरिणाम उभर कर यह सामने आया कि लगभग हजारों छात्रों का शिक्षा सत्र पूरी तरह से प्रभावित होता दिख रहा है।नियमों की अनदेखी करने पर कालेज में होगी ताला बंदीएन एस यू आई के जिलाध्यक्ष दीपक ने शुक्रवार को मुख्य पदाधिकारियों के साथ संजय गॉधी महाविद्यालय के प्रार्चाय को लिखित रूप से ज्ञापन देते हुए निवेदन किया कि केशरिया रंग की ओछी राजनीति के बाहर निकल कर अध्यनरत हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड न किया जाये, यदि मध्य प्रदेश शासन की गाईड लाईन को दृष्टिगत रखते हुए उचित निर्णय लिया जाता है तो हजारों छात्रों का भविष्य विगडने से बच सकता है। साथ ही एनएसयूआई ने निवेदन करते हुए कहा कि यदि छात्रों को ओछी राजनीति का शिकार बनाया जाता है तो इस स्थिति में संजय गॉधी महाविद्यालय में अनिश्चित कालीन ताला बन्द कर दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जबाबदेही सिर्फ केशरिया रंग में लिप्त महाविद्यालय के दायित्ववान परिवार की होगी।ज्ञापन देने में ये रहे उपस्थित -अनुराग सिंह चौहान, आशीष चौबे, हर्ष गहरवार, प्रिया पाण्डेय, आशू तिवारी, प्राची पाण्डेय, करिष्मा सिंह, लवलीदास, आकॉक्षा, नीलम, श्रद्वा, शीवेन्द्र सिंह, निहारिका सिंह, अंतिमा गुप्ता, नीरज चतुर्वेदी सहित दर्जनों अध्यनरत छात्र छात्राओं ने हजारों विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्राचार्य को ज्ञापन देकर विशेष परीक्षा की उठाई मॉग।
Similar Post You May Like
-
तीन दिन से सीधी में बाघ का दहशत - आधा दर्जन से ज्यादा कर चुका है हमला
वन कर्मी गांवों में पहुंचकर लोगों को बाघ की आवाजाही के प्रति सचेत कर रहे हैं सीधी संजय टाइगर रिजर्व दुबारी का क्षेत्र दूर-दूर तक फैला हुआ है। दुबरी अभयारण्य और संजय राष्ट्रीय उद्यान सीधी और शहडोल जिलों की सीमा से लगे बफर जोन में हैं। जो पूर्व में गोपद नदी और पश्चिम में बनास नदी से घिरा हुआ है। उक्त क्षेत्र में बाघों के अलावा कई अन्य जंगली जानवर भी पाए जाते हैं। जिसके कारण समय-स
-
नगर परिषद का बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्यवाही
सीधी। शुक्रवार की दोपहर रिश्वत लेते हुए लेखापाल रंगेहॉथों हुआ गिरफ्तार, नगर पालिका परिषद में निर्मित हुआ अफरा तफरी का महौल। बताया गया कि 25.10.2024 को आवेदक अभिमन्यु सिंह निवासी ग्राम चंदैनिया तहसील चुरहट जिला सीधी की शिकायत पर आरोपी विष्णु राम शर्मा बड़े बाबू प्रभारी लेखापाल नगर परिषद चुरहट जिला सीधी को रिश्वत राशि 6500 रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी का का
-
मृतक सोनू बंसल के परिजनों को उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता
------ जिला प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही ------- थाना कोतवाली के अपराध क्र. 826/2020 दिनांक 9.11.2020 में अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्य श्री सोनू बंशल मृतक के हत्या के प्रकरण में धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं एससीएसटी एक्ट अन्तर्गत जिला कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला स्तरीय राहत समिति जिसमें जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सीधी के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभा
-
कोतवाली प्रभारी राजेश पाण्डे ने अमन वर्मा आत्महत्या की गुत्थी सुलझाई आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में कोतवाली सीधी प्रभारी उनि0 राजेश पाण्डेय तथा टीम द्वारा, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी पारस कुमार वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी करोदिया सीधी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।दिनांक 1 जून 2020 को फरियादी रामकृष्ण उर्फ आकाश वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी उत्तरी करौंदिया थाना कोतवाली ने थाना आकर रि
-
नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में सीधी ने लहराया परचम सीसीटीएनएस कार्यवाही में जमोड़ी थाना एक नम्बर मध्यप्रदेश में कोतवाली तीन नम्बर पर
सीधी। सीधी जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत आते ही अपराध पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों की धरपकड़ एवं सीसीटीएनएस कार्यवाही पर सभी थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित करते रहे जिसका नतीजा यह रहा कि सीधी जिला मध्यप्रदेश में कार्यवाही में अपना परचम लहराया आपको बता दें कि सीधी जिले का जमोड़ी थाना मध्यप्रदेश में सीसीटीएन एस कार्यवाही में नंबर एक पर वही थाना कोतवाली तीन नंबर प
-
कलेक्टर श्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण ------ जिला वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सीधी कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी ने 15 अगस्त "स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड भोपाल पर आयोजित राजकीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स
-
8 वर्षों से लगातार फरार चल रहा स्थाई वारंटी चढ़ा कोतवाली पुलिस सीधी के हत्थे
हत्या के साथ साथ कई अन्य संगीन धाराओं के तहत था आरोपी अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजुलता पटले तथा एसडीओपी आर एस पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय के_ नेतृत्व में , 08 वर्षों से लगातार फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मण केवट पिता कौशल केवट उम्र 26 वर्ष निवासी खैरा कोतवाली ,को गिरफ्तार कर न्य
-
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत की टीम ने मारी बाजी गायब हुए लोहे से लदे ट्रक को जमोड़ी पुलिस ने किया बरामद
पुलिस अधीक्षक सीधी, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार एवं जमोड़ी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/08/20 की रात्रि को गायब हुए ट्रक एम.पी.65जी.ए.1228 जिसमे लोहे की सरिया और जी.आई. तार लोड था दिनांक 07/08/20 को अनपरा (जिला सोनभद्र, उ.प्र.) से माल और मुलजिम सहित बरामद किया I दिनांक 30/07/20 को उक्त ट्रक का चालक प्रवेश या
-
कोरोना को लेकर शहर में विभिन्न पॉइंट चिन्हित कर जारी है चालानी कार्यवाही और समझाइस का दौर, एसडीओपी मुख्यालय रमाशंकर पांडेय करते रहे लगातार निगरानी
कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने 2 गज दूरी बनाने और सेनीटाइजर का उपयोग करने संबंधी हिदायतें देने के लिए पुलिस और राजस्व के अमले का संयुक्त अभियान जारी है। इसी बीच मास्क ना लगाने वाले और यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शहर के विभिन्न प्वाइंटों को चिन्हित कर चालानी कार्यवाही की गई और समझाइस देकर कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील की गई
-
जमोड़ी पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहन क्रमांक M P 53 H A 2129 किया गया जप्त
सीधी -जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन क्रमांक एमपी 35H A 2129 ओवरलोड 36 टन माल लेकर जा रहा था जहां चेकिंग के दौरान जमोड़ी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 25 टन पासिंग वाहन में 36 टन ओवरलोड लेकर जा रहा था जिसे चेकिंग के दौरान जप्त किया गया