17 मार्च से नौढि़या प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

382 By 7newsindia.in Fri, Mar 16th 2018 / 19:30:57 मध्य प्रदेश     

नौढि़या के फायरिंग रेंज में 17 से को होगा अभ्यास
सीधी: जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने आदेष जारी कर 17 मार्च से 18 मार्च तक ग्राम नौढि़या के फायरिंग रेंज के चारों तरफ 04 किमी. की परिधि में ग्राम के नागरिकों तथा पशुओं के प्रवेष निषेध के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है। श्री कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली सीधी क्षेत्रांतर्गत ग्राम नौढि़या में स्थित फायरिंग रेंज को जिला पुलिस बल सीधी के अधिकारी/कर्मचारियों की चांदमारी 17 मार्च से 18 मार्च तक कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर