कार्य परिषद ने आरोपी प्रोफेसर को किया सस्पेंड...

457 By 7newsindia.in Sat, Mar 17th 2018 / 16:14:41 मध्य प्रदेश     

रीवा Rituraj Dwivedi : अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्य परिषद की बैठक बुलाई गई। जिसमें अश्लील मैसेज भेजने वाले प्रोफेसर अजय सक्सेना के खिलाफ छात्रों द्वारा की गई शिकायत के संबंध में कार्य परिषद ने आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया। गौरतलब है कि 5 मार्च को भौतिकी विभाग की छात्राओं ने विभाग के सहायक प्रोफेसर अजय सक्सेना पर अश्लील मैसेज भेजने के संगीन आरोप लगाए।
जिसकी शिकायत विवि कुलपति से लेकर राज्यपाल, सीएम हेल्प लाइन और महिला आयोग तक की गई। छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय थाने में प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। मगर रिपोर्ट लिखाने के दस दिन बाद भी पुलिस इस मामले में कतई गंभीर नहीं है। बता दें कि न्यायालय में शिकायतकर्ता एवं उनके समर्थन में चार गवाहों ने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है। बावजूद इसके पुलिस अभी तक आरोपी प्रोफेसर को ढूंढ़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है।

ठक के निर्णय से असंतुष्ट छात्र संघ

विश्वविद्यालय में हुई कार्य परिषद की बैठक में प्रोफेसर अजय सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है। मगर विवि का छात्र संघ इसे एक साजिश मान रहा है। विवि छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि प्रोफेसर के निलंबन के साथ उन्होंने विवि में उच्च स्तरीय जांच समिति बनाने व भौतिकी विभागाध्यक्ष (डीएसडब्ल्यू) की जांच कर उन्हें उनके पद से हटाने की मांग की थी। उनकी मांगें पूरी न होने से अब छात्र संघ विश्वविद्यालय को पूरी तरह बंद करेगा व जिले में आंदोलन कराएगा।

पुलिस को नहीं दिलचस्पी

गौरतलब है कि प्रोफेसर के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में धारा 354 जो कि गैर जमानती धारा है, उसके साथ 509, 67 आईटीएस और धारा 164 लगाई गई है। बावजूद इसके पुलिस प्रोफेसर की परछाई को भी नहीं छू सकी। ऐसे में छात्र संघ चोरहटा पुलिस थाने का भी घेराव करने का मन बना रहा है। वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस अपनी इनवेस्टीगेशन नियम के अनुसार कर रही है। जल्द ही आरोपी प्रोफेसर को ढूंढ़ निकाला जाएगा।

छात्राओं द्वारा इस बात की शिकायत करने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्य परिषद की बैठक बुलाई। जिसमें सभी सदस्यों की सहमति के बाद प्रोफेसर अजय सक्सेना को विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक जांच कमेटी बनाई गई है, जो इस मामले की जांच करेगी।
प्रो. केएन सिंह यादव, कुलपति एपीएसयू

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर