शहीदी दिवस पर नम ऑखों से भारत रक्षा मंच ने दी श्रद्वांजलि

278 By 7newsindia.in Sun, Mar 25th 2018 / 01:38:21 मध्य प्रदेश     
भारत रक्षा मंच ने कैंडल जला कर शहीदों के सिमौर को किया नमन
सीधी: भारत रक्षा मंच जिला इकाई सीधी के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा के तत्वाधान में में स्थानीय गांधी चौक पर मोमबत्ती जला कर शहीदों के बलिदान को स्मरण किया गया साथ ही उनके कृत्तिव को नमन किया गया एवं सामूहिक रुप से मौन धारण किया गया। संजीव ने बताया कि 23 मार्च 1931 की रात भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की देश.भक्ति को अपराध की संज्ञा देकर फाँसी पर लटका दिया गया। कहा जाता है कि मृत्युदंड के लिए 24 मार्च की सुबह तय की गई थी लेकिन किसी बड़े जनाक्रोश की आशंका से डरी हुई अँग्रेज़ सरकार ने 23 मार्च की रात्रि को ही इन क्रांति.वीरों की जीवनलीला समाप्त कर दी। रात के अँधेरे में ही सतलुज के किनारे इनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लाहौर षडय़ंत्र के मुक़दमे में भगतसिंह को फाँसी की सज़ा दी गई थी तथा केवल 24 वर्ष की आयु में ही, 23 मार्च 1931 की रात में उन्होंने हँसते.हँसते इनक़लाब जिन्दावाद के नारे लगाते हुए फाँसी के फंदे को चूम लिया। उसके पश्चात भगतसिंह युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गए, वे देश के समस्त शहीदों के सिरमौर थे।
 
ये रहे उपस्थित -
कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती शैलेश सोनी, ओकेश सोनी, शिवकरण सिंह मंजू प्रदेशाधिकारी, तुशार द्विवेदी जिला सह प्रचार प्रशार मंत्री, मुकेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, आशीष कुमार सोनी रवी बैग, उपेन्द्र पनिका, विजय सिंह, राजेश सिंह आचार्य जी, हरीश साहू, डॉक्टर सिराजुल अंसारी, हरीष अवधिया जिला कोषाध्यक्ष, बल्ले सिंह, सत्यनारायण शुक्ला, राजेश सिंह, कंपू मिश्रा, दादू भुजवा, कुमारी अंशिका शुक्ला, सतीष पाण्डेय जिला अध्यक्ष ब्राम्हण समाज, हरीश शाहू, सहित दर्जनों पदाधिकारीयों ने नम ऑखों से शहीदों को श्रद्वाजंलि अर्पित किये।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर