निशुल्क बाल संस्कार शाला श्रम दायिनी का हुआ उद्घाटन

403 By 7newsindia.in Sun, Mar 25th 2018 / 01:39:27 मध्य प्रदेश     
सीधी । बाल संस्कार शाला की दिशा  निर्देशिका शिक्षिका अजीता द्विवेदी ने किया कन्या पूजन एवं महिला गोपद क्लब द्वारा सभी बच्चों को बांटा गया कॉपी और पेन स चंद्रमुखी  स्नेह लता तिवारी  सरस्वती सोनी अजीता द्विवेदी मिथिला सोनी द्वारा सुंदर देवी गीत  एवं भगत की सामूहिक प्रस्तुति  दी गईण् 
इस संस्कार शाला का  मुख्य उद्देश्य  संस्कार से भटक रहे  बच्चों को कहानीए गीत मंत्र उच्चारण एवं अन्य विधाओं द्वारा बच्चों को संस्कारित करना हर रविवार  1 घंटे निशुल्क  नैतिक शिक्षा का ज्ञान  दिया  जाएगा इस पुण्य कार्य में आप सब सादर आमंत्रित है अपने अपने वार्ड मोहल्ले में किसी मंदिर पाठशाला या घर में है यह पाठशाला शुरू कर सकते हैं हफ्ते में 1 घंटे का श्रमदान देखकर भटकती पीढ़ी को राह दिखा सकते में ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर के परिव्राजक प्रद्युम्न जी  ट्रस्टी जे एस तोमर प्रदीप शुक्ला वीरेंद्र खरे सौरभ शुक्ला आयुष त्रिवेदी  विवेक सिंह सूरज शुक्ला प्रवेश मिश्राए सुमित जायसवाल एअरविंद शुक्लाण् अशोक पटेल आनंद कुमार सिंह गहरवार धीरज सिंह राजेश सिंह आचार्य आचार्य हीरा सिंह राकेश सोनी ओम प्रकाश ओम प्रकाश राम तिवारी मातृशक्ति शक्तियों में मीना गुप्ताए डॉक्टर बीना मिश्रा एडॉ मंजू सिंह भारती सिंहए श्वेता सिंहए उषा रानी एनेहा सिंहए वर्षा गौतमए रीता सोनीए प्रज्ञा पाठक आरती पांडे प्रियंका ओयाता सोनी उषा सिंह रामदुलारी सोनी आदि की उपस्थिति सराहनीय थी कार्यक्रम का कुशल संचालन कवि सौरव शुक्ला ने किया

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर