तेज रफ्तार बाइक से टक्क्र मारने वाले को सजा

245 By 7newsindia.in Sun, Mar 25th 2018 / 01:40:01 मध्य प्रदेश     

सीधी : दिनांक 17 फरवरी 2012 को दोपण् 03रू15 बजे आहता कुण् ऑचल सिंह ग्राम पनवार बघलान में स्कूंल की छुट्टी होने के बाद घर आ रही थी जिसे अभियुक्तरू जीतेंद्र कुमार सिंह निवासी ग्राम पड़रा थाना कोतवाली सीधी ने तेज गति से मोटर सायकल क्रण् एमण्पीण् 53 एण्बीण्7715 से टक्कसर मारी जिसके परिणाम स्ववरूप आहता का पैर टूट गया और वह सड़क पर गिर गई। घटना के पश्चोत थाना कोतवाली सीधी में पीडिता की शिकायत पर एफण्आईण्आरण् क्रण् 172ध्12 पंजीबद्ध की गई एवं श्री शेषमणी प्रजापति प्रण्आण् ने विवेचना उपरान्तप चालान न्या यालय में प्रस्तु्त किया। जिससे संबंधित न्यायालयीन प्रकरण क्रण् 295ध्12 में शासन की ओर से श्रीमती भारती शर्मा जिला अभियोजन अधिकारी सीधी एवं श्रीमती रीना सिंह सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सीधी ने अभियुक्त  के विरूद्ध मामला संदेह से परे प्रमाणित कराया जिसके आधार पर आरोपी को माननीय न्याायालय द्वारा दोषी माना गया। विचारण पश्चायत माननीय न्योयालय श्री राजेंद्र अहिरवार जेण्एमण्एफण्सीण् सीधी की न्याययालय ने आरोपी को 06 माह का कारावास एवं 1000ध्. रूपये के अर्थदण्डव से दण्डित किया। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर