बाल श्रमिकों के सर्वे के लिए दल गठित

255 By 7newsindia.in Sun, Mar 25th 2018 / 01:41:10 मध्य प्रदेश     

सीधीजिला दण्डाधिकारी दिलीप कुमार ने आदेष जारी कर बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) संषोधन अधिनियम 2016 के प्रभावी पालन के लिए 03 कार्यदलों का गठन किया है।

श्री कुमार ने जानकारी देकर बताया है कि कार्यदल सर्वप्रथम सीधी शहर में वार्डवार जाकर उनमें स्थापित होटल संस्थान में जाकर समिति द्वारा निर्धारित प्रपत्र में कार्यरत बाल एवं कुमार श्रमिकों की जानकारी तैयार कर कार्यालय जिला दण्डाधिकारी में प्रस्तुत करेंगे। उन्होने बताया कि नगर परिषद सीधी के पश्चात जिले के अन्य शहरों, कस्बों में उक्त कार्य सम्पादित किये जायेंगे।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर