म.प्र.संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लेकर धरना स्थल पर किया प्रदर्शन

398 By 7newsindia.in Mon, Mar 26th 2018 / 07:11:49 मध्य प्रदेश     

सीधी : म.प्र.संविदा संयुक्त संघर्ष मंच सीधी के कर्मचारियों द्वारा लगातार 35 वें दिन भी हड़़ताल जारी है, जबकि शासन का कोई नुमांइदा हमारी मांगों को लेकर आधिकारिक रूप से हमारे संघ से आज दिनांक तक किसी प्रकार की चर्चा नहीं किया। मध्य प्रदेश में शासन की स्वास्थ्य विभाग की नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं आज की स्थिति में आम जनता के लिए स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है, आज संविदा संयुक्त संघर्ष मंच की हडताल का 35 वां दिन है । आज दिनांक तक सभी विभागों में जहां संविदा कर्मचारी हैं वहा का कार्य शून्य हो गया है, जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चक्रिय राशि, सामुदायिक निवेश निधि गतिविधि की राशि नही प्रदाय हो पा रही है, एम.आई.एस.पोर्टल दिनांक-15.03.2018 से पूरी तरह संविदा कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण ठप्प पड़ा है, कृषि विभाग के अन्तर्गत फसल कटाई प्रशिक्षण एवं विभागीय कृषक प्रशिक्षण का कार्य भी पूरी तरह से बन्द हो गया है, प्रदर्शनों का भौतिक सत्यापन भी नही हो पा रहा है, मार्च माह में देयकों का भुगतान, संस्थाओं का देनदायरी सम्बन्धी कार्य, भावान्तर भुगातन की पंजीयन सम्बन्धी जानकारी, फसल उत्पादन की तकनीकी जानकारी, कृषकों को नही मिल पा रही है, राष्ट्रीय स्वा.सृ.मिशन योजना एवं आत्मा योजना के समस्त कार्य पूरी तरह से प्रभावित हैं, महिला बाल विकास के अन्तर्गत 453 समन्वयों को 01 अगस्त 2017 से विभाग द्वारा निकाल दिया गया है जिसमें आगनबाड़ी में 0 से 06 वर्ष के बच्चों को अनऔपचारिक शाला पूर्व शिक्षा नही दी जा रही है जिसमें बच्चों में मानसिक, शारीरिक सामाजिक विकास प्रभावित हो रहे हैं । ई.सी.सी.ई. समन्वकों के न होने से आगनबाड़ी केन्द्र मनमानी ढ़ंग से खुल रहे है जिससे हितग्राहियों को उचित लाभ नही मिल पा रहा है । स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत सभी ब्लाकों के एन.आर.सी.में दिनांक-19.02.2018 से ताला लटका हुआ है, नि:शुल्क दवा वितरण का कार्य पूरी तरह से बन्द है, स्वास्थ्य विभाग के सभी पोर्टल, जन्म-मृत्यु पंजीयन, आर.सी.एच.पोर्टल, पी.एफ.एम.एस.पोर्टल, ई-औषधि साफटवेयर पूरी तरह से बन्द हैं एवं मासिक रिपोर्ट एच.एम.आई.एस.पोर्टल पर फरवरी माह से अब तक डाली ही नही गई है संविदा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से पूरी व्यवस्था चौपट हो गई है एवं शासन स्तर तक जानकारी पोर्टल के माध्यम से पहुंच ही नही पा रही हैं । संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन समस्त ब्लाक मेडिकल आफीसर मझौली, रामपुर नैकिन, सिहावल, सेमरिया, कुशमी द्वारा किया गया है एवं उनके द्वारा दिनांक-22.03.2018 से 24.02.2018 तक काली पट्टी बांधकर ओ.पी.डी. का संचालन किया गया साथ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी द्वारा भी संवदिा कर्मचारियों के पक्ष में समर्थन किया गया है अपने कार्यालय द्वारा भेजे हुए पत्र के माध्यम से मिशन संचालक स्वास्थ्य से निवेदन किया है कि संविदा कर्मचारियों की मांगों पर यथाउचित विचार कर निराकरण किया जाय जिससे संविदा अधिकारी/कर्मचारी काम पर उपस्थित हो एवं शासन की समस्त योजनाओं का सफलता पूर्वक संचालन हो सके ।  

म.प्र.संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के मीडिया प्रभारी ने खेद व्यक्त करते हुए बताया कि प्रशासन को म.प्र.संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के साथ-साथ आम जनता की भी कोई चिन्ता नहीं है, अन्यथा प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से म.प्र.संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों का निराकरण किया जा चुका होता। हड़ताल के कारण जनमानस को होने वाली समस्त परेशानियों के लिए म0प्र0 शासन को सीधे जिम्मेदार माना जावे। शासन द्वारा मांगों का निराकरण न किये जानेे के कारण जिला सीधी में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर