विक्रेता को किया वितरण कार्य से पृथक

263 By 7newsindia.in Mon, Mar 26th 2018 / 07:12:36 मध्य प्रदेश     
सीधी: उपखण्ड अधिकारी मझौली ने आदेश जारी कर नागेश्वर प्रसाद पाण्डेय विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान दरिया को तत्काल प्रभाव से वितरण कार्य से पृथक किया है एवं समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति टिकरी को निर्देशित किया है कि उक्त दुकान में संलग्न उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण के लिए पी.ओ.एस. मशीन अमित द्विवेदी सर्विस इंजीनियर सीधी से प्राप्त कर खाद्यान्न वितरण का कार्य स्वत: करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि अजीत कुमार सिंह सहायक आपूर्ति अधिकारी मझौली के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन कि शासकीय उचित मूल्य दुकान दरिया के विक्रेता नागेश्वर प्रसाद पाण्डेय द्वारा माह मार्च 2018 के खाद्यान्न वितरण कार्य में अनियमितता की गई है, के आधार पर विक्रेता को वितरण कार्य से पृथक किया गया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर