दो दर्जन अपराधियो पर रामपुरनैकिन पुलिस ने की कार्यवाही

347 By 7newsindia.in Mon, Mar 26th 2018 / 07:13:06 मध्य प्रदेश     
सीधी : रामपुरनैकिन पुलिस के द्वारा आदतन अपराधियो पर विभिन्न धाराओं के तहत कर्यवाही की गई हैं। उपरोक्त कार्यवाही  पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई हैं।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में अपराधों को घटित करने वाले आरोपियों को चिहिंत कर कार्यवाही की जा रही है साथ ही जिले की सीमा से निस्काषित किया जा रहा है, आदतन अपराधी पुरुषोत्तम लोनिया पिता वंशपति लोनिया निवासी पटेहरा थाना रामपुरनैकिन के आपराधिक आदतों के चलते आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं आरोपी द्वरा हाल में अपने बहन एवम बहनोई को मारपीट कर चोट पहुचाई थी जिनकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।
 
आदतन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही 
समय लाल कोल पिता आल्हा कोल निवासी रैदुरिया,उपेंद्र सिंह पिता इंद्राज सिंह निवासी धौरहरा, सर्वेश सिंह पिता शेरबहादुर सिंग निवासी बजरंगग,मगल दीन खैरवार पिता रामगोपाल खैरवार निवासी मौरा, दिलीप जैसवाल पिता मोतिलाल जैसवाल निवासी मौरा,रामबहोर अगरिया पिता चंदू आगरिया निवासी मौरा, रघुनाथ सिंह गो? पिता भगवान दीन निवासी अमिलहा, शिवकुमार तिवारी पिता सम्पत तिवारी निवासी खड्डी कला
धर्मदास पिता छोटेलाल साहू निवासी खड्डी खुर्द,यज्ञ भान केवट पिता मन बहोर केवट निवासी धनहा सामिल हैं इसके अलावा  राजेश लोनिया पिता राजू लोनिया निवासी झांझ,विनोद लोनिया पिता राजपति लोनिया निवासी झांझ,सूर्यभान पिता रामसुमिरन लोनिया निवासी झांझ,लालमणि पिता बद्री प्रसाद लोनिया निवासी झांझ,जगदीश साकेत पिता शिवरतन साकेत निवासी घटोखर, रामसजीवन पिता शिवरतन साकेत।
 
आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
आरोपियों से लगभग 25 लीटर शराब कीमती लगभग 5000 रुपये की जप्त किया जाकर सभी आरोपियों के विरुद्ध 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं। सत्यनारायण प्रजापति पिता मुन्नालाल प्रजापति निवासी भैसरहा,सूर्यपाल सिंह गोड पिता रामखेलमंन सिंह निवासी गडहरा, सूर्यभान पिता रामसुमिरन लोनिया निवासी झांझ,लालमणि पिता बद्री प्रसाद लोनिया निवासी झांझ, जगदीश साकेत पिता शिवरतन साकेत निवासी घटोखर सामिल हैं।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर