अवैध शराब पर बहरी पुलिस ने की कार्यवाही

310 By 7newsindia.in Mon, Mar 26th 2018 / 07:13:25 मध्य प्रदेश     
सीधी : अवैध शराब की रोकथाम के तहत चलाये  जा रहे  विशेष अभियान में  थाना बहरी  द्वारा. शनिवार को रात के समय गश्त के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली की जीवनलाल जैसवाल निवासी बहरी का  एक सफेद बोरी में मोटर साइकिल में अपने एक साथी के साथ  अवैध शराब बिक्री करने हेतु ले जा रहा है जो सूचना  कि तस्दीक हेतु हम्राह स्टाफ के रवाना  होकर रेड कार्यवाही की गयी  जो आरोपी मोटर साइकिल  छो?कर  भाग निकला जो 6 पेटी 52  लीटर अवैध शराब जब्त कर धारा 34;2द्ध ताण्हिण् के अन्तर्गत विवेचना  में लिया गया आरोपी की पता तलाश जारी है ।
ऊक्त कार्य में एएसआई तान्डिया, आरक्षरक लल्लू विश्वकर्मा, सन्त कुमार, रजनीश द्विवेदी, सुभाश पांडेय, धर्मराज सिंह, विकास पान्डेय का अहम योग्दान रहा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर