यातायात पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप

478 By 7newsindia.in Mon, Mar 26th 2018 / 07:13:51 मध्य प्रदेश     
सीधी : शहर में इन दिनों यातायात पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चक्कर लगाने वाले मजनुओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी है, पुलिस की गत दिनों से कार्यवाही जारी है सार्वजनिक स्थानों एवं स्कूल एवं छात्रावासों के इर्द.गिर्द चक्कर काटने वाले मजनुओं की खैर नहीं है यातायात थाना प्रभारी जेबी सिंह गहरबार द्वारा स्वयं सख्ती दिखाते हुए कार्य किया जा रहा है पटेल पुल के समीप कोटहा छात्रावास के बगल में संदिग्ध दिखे दो मजनुओं को दबोचा गया। जिसमें धीरज कुमार वर्मा पिता देवी शंकर वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी पटेल पुल एवं बबलू कोल पिता कोमल कोल उम्र 18 वर्ष निवासी पटेल को शामिल है।  पकड़े गए मजनू की क्लास लेकर समझाइश दी गई और उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
 
शराबी चालकों पर कार्यवाही 
शहर में शराबी चालकों पर भी नजर रखी जा रही है दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को शराब के नशे में होकर चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है कोतवाली रोड, पोस्ट ऑफिस के बगल में यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई 10 वाहनों की चेकिंग में दो बाइक चालक शराब के नशे में पाए गए जिनके विरुद्ध प्रकरण तैयार किया गया है उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। अन्य वाहन चालकों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया है बताया गया कि कई लोग डिग्गी में शराब रखे थे जिन्हें सार्वजनिक स्थानों पर पीने के लिए मना किया गया है,  जानकारी मुताबिक शराबियों पर नजर रखने के लिए एक दल बनाया गया है जिसमें 7 सदस्य है यह सब सिविल ड्रेस में रहकर सार्वजनिक स्थानों पर रहते हैं और शराब के नशे में चूर चालको का मैसेज वाकी टाकी के जरिए देते हैं और दूसरे चौराहे पर इन्हें पकड़ा जाता है यह कार्यवाही गत दिनों से की जा रही है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर