02 अप्रैल से प्रोफेसर काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध

504 By 7newsindia.in Sun, Apr 1st 2018 / 19:26:22 मध्य प्रदेश     
सीधी   शासकीय महाविद्यालयीन प्रांतीय प्राध्यापक संघ के आह्वान पर सीधी जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापक ०२ अप्रैल २०१८ से काली पट्टी लगाकर अध्यापन कार्य एवं परीक्षा कार्य करेंगे। प्राध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ० टी पी सिंह ने बताया कि प्राध्यापकों को सातवां वेतनमान न मिलने के कारण चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में यह आंदोलन १५ अप्रैल तक सतत जारी रहेगा। 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अन्य समस्त कर्मचारियों अधिकारियों को सातवां वेतनमान दिया जा चुका है जबकि प्रोफेसरों को आज दिनांक तक कोई भी आशा की किरण नहीं दिख रही है। रीवा संभाग के सचिव डॉ० आर एन स्वर्णकार, संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी के अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह, कन्या महाविद्यालय सीधी के अध्यक्ष डॉ० एस बी सिंह, शासकीय महाविद्यालय मझौली से डा० गीता भारती, शासकीय महाविद्यालय चुरहट से डॉ एस एन शर्मा, भितरी से डा० आर एस पाण्डेय, सिहावल से डॉ० नियाज अहमद अंसारी, आदि पदाधिकारियों नें सभी सम्मानित सदस्यों से अपील की है कि इस आंदोलन में अपना सहयोग प्रदान करें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर