2 अप्रैल को भारत बंद सुप्रीम कोर्ट की अवमानना - विनोद

372 By 7newsindia.in Sun, Apr 1st 2018 / 19:29:04 मध्य प्रदेश     

सपाक्स भारत बंद का किया बिरोध
सीधी: सभी सांमान्य पिछडा अल्पसंख्यक बर्ग अधिकारी कर्मचारी, समाज, छात्र, युवाओं से सपाक्स अनुरोध करता है कि ०२ अप्रैल २०१८ को अपने घर से बाहर अवश्य निकले। अपने घर व अपना सभी कार्य जैसे घर का राशन मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, परिवार के साथ बाहर खाना खाने और कोई भी कार्य न हो तो भी कम से कम १ बिस्कुट की पैकेट दुकान से ही ले कर आयें। साथ ही दुकानदारों साथियो से अपील है की आप लोग भारत के  नागरिक होने का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के पालन मे देश की एकता अखंडता को कायम रखने में सहयोग प्रदान करते हुए सभी प्रकार के प्रतिस्ठान खोलने का कस्ट करे।

एसटी, एससी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हुए बदलाव के विरोध में किए जा रहें भारत बंद को असफल बनाया जा सके और देश हित में आवश्यक एवं उचित फैसले लेने बाले भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी को नैतिक बल प्रदान किया जा सके, जिसके परिणाम स्वारूप सवर्ण बहादुर राजनेता आरक्षण के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत दिखा सकें।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर