राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का 05 अप्रैल को भव्य शुभारंभ

336 By 7newsindia.in Thu, Apr 5th 2018 / 06:35:41 मध्य प्रदेश     

विजेता उपविजेता कप का अनावरण शाम चार बजे
सीधी: ललिता शर्मा र्स्पोटस एकाडमी के तत्वाधान में विन्ध्य की धरा में पहली बार राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 05 अप्रैल 18 सीधी प्रीमियर लीग प्रातः 07 बजे से प्र्रारम्भ होगा, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, मंदसौर, शहडोल, जयन्त एवं सीधी की महिला टीमें स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में अपना खेल का जौहर दिखायेंगी।

उक्त जानकारी गंगोत्री रेस्टोरेन्ट में आयोजित पत्रकार वर्ता के दौरान जगदीश सिंह टीम के उपाध्यक्ष एवं जिला क्रीडा अधिकारी, सचिव सुभेन्दु शर्मा, सिराज अंशारी शमा मेडिकल स्टोर, संजीव मिश्रा जिलाध्यक्ष भारत रक्षा मंच सीधी, ने दी। साथ ही बताया गया कि 5 अप्रैल 18 दिन गुरूवार को शाम चार बजे विजेता उपविजेता कप का अनावरण टीम के संरक्षक डीपी वर्मन अपर कलेक्टर, शैलेन्द्र सिंह एसडीएम तहसील गोपदबनास, प्रदीप शेण्डें ए0एस0पी0 जिला पुलिस, अनिल उपाध्याय नगर निरीक्षक के मुख्य आतिथ्य में समपन्न होगा। आप को बताते चले कि सीधी प्रीमियर लीग महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक ललिता शर्मा र्स्पोटस एकाडमी एवं प्रायोजक संतोष आहूजा गुड्डू सतगुरू फिलिंग्स अमहा द्वारा समस्त क्रिकेट प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय छत्रसाल स्टेेडियम में पहॅुचने की अपील की गई है। सचिव शिराज अंशारी ने बताया कि ये हम सब जिले बासियों के लिये सौभाग्य का छड है कि विंध्य की धरा पर प्रथम बार इतना विशाल व राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है जिसके हम सब साक्षी बनने जा रहे हैं।
संजीव मिश्रा ने बताया कि पॉच अप्रैल 18 को सीधी के विरूद्व उत्तराखण्ड प्रातः 07.30 एवं दूसरे चरण में दोपहर 03 बजे से शहडोल के विरूद्व सीधी की टीम मैदान में अपना दम खम दिखाने का प्रयास करेगीं। वहंी 6 अप्रैल 18 को उत्तराखण्ड के विरूद्व शहडोल टीम खेलेगी। सात अप्रैल 18 को प्रथम चरण में उत्तराखण्ड के विरूद्व जयन्त, एवं दूसरे चरण में जयन्त के विरूद्व शहडोल टीम दोपहर तीन बजे से अपने हुनर का प्रदर्शन करेगीं। एंव 08 अप्रैल 18 पूल बी के मैच खेले जायेगें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर