राष्ट्रीय चुनौतियो का समाधान शिक्षा - डा0 नरेन्द्र कुमार

268 By 7newsindia.in Wed, Apr 18th 2018 / 17:45:41 मध्य प्रदेश     

आचार्य सामान्य प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

सीधी: राष्ट्रीय चुनौतियो का समाधान शिक्षा है शिक्षक की गोद में निर्माण और प्रलय दोनो होता है। अत: शिक्षक को शिक्षा के माध्यम से शिशुु का मानस तैयार करना चाहिये जिससे उसके हृदय में राष्ट्र के प्रति प्रेम के भाव की जागृति हो सके उपरोक्त उदगार महाकौशल प्रांत के सह सचिव डा0 नरेन्द्र कुमार कोष्टी ने स्थानीय सरस्वती उच्च०0मा0० विद्यालय मड़रिया में आयोजित 15 दिवसीय प्रांत स्तरीय आचार्य सामान्य प्रशिक्षण वर्ग में  राष्ट्रीय चुनौतियो विषय का प्रतिपादन करते हुये व्यक्त किये। 
प्रशिक्षण में प्रांत के 20 जिलो के 151 शिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है विद्या भारती द्वारा प्रतिवर्ष अप्रैल एवं मई माह में आचार्यो के विकाश की दृष्टि से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किये जाते है। जिसमें विद्या भारती के राष्ट्रीय क्षेत्रीय प्रांतीय अधिकारियो का मार्गदर्शन प्राप्त होता है । मड़रिया में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत प्रमुख सियाराम गुप्त , सहप्रांत प्रमुख रविशंकर शुक्ल एवं अन्य आचार्यो का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। इस वर्ग मे विद्यालय के व्यवस्थापक लालमणि सिंह, प्राचार्य गणेश प्रसाद मिश्र, पूर्व जिला सचिव ए.पी. सिंह उपस्थिति रहे। इस  प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षणार्थियों को शैक्षिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, नैतिक एवं अन्य सकारात्क मूल्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे प्रशिक्षणार्थी अपने कार्यक्षेत्र में कुशलता पूर्वक कार्य कर सके ।देश ओैर समाज का नेतृत्व करने मे सफल हो ।
 
 
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर