सोन नदी में गिरा बारातियों से भरा मिनी ट्रक, २१ की मौत २१ हुए घायल

833 By 7newsindia.in Wed, Apr 18th 2018 / 17:46:15 मध्य प्रदेश     

सीधी :सिंगरौली जिले के देवसर के हर्रा ग्राम के मुशलिम परिवार में बारात को लेकर दिनभर खुशी का माहौल रहा शाम के समय मिनी ट्रक में बराती सवार होकर सिहावल के पमारिया गांव के लिए रवाना हुए किंतु रास्ते में मौत रूपी काल उनका इंतजार कर रहा था, जैसे ही रात करीब ०९:३० बजे बरातियों से भरा वाहन जोगदहा सोन नदी पुल पर पहुंचा तो चालक की लापरवाही से वह अनियंत्रित होकर पुल से सीधे नदी में गिर गया।  मिनी ट्रक के नदी में गिरते ही कोहराम मच गया रेत एवं पत्थर पर लॉसें विछ गई वहीं खून से बाहन एवं वहां के पत्थर, रेत, लाल हो गई। आने जाने वाले लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर मृतकों को अलग कराया एवं घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी भेजा गया।

ज्ञात हो कि बहरी अमिलिया मार्ग के मध्य सोन नदी पुल काल बन गई है यहां हर वर्ष कोई न कोई घटना घटती है जिससे अनायास ही लोगों की जाने जाती रही हैं। कल मंगलवार को यहां बारातियों से भरा एक मिनी ७०९ ट्रक क्रमांक एम०पी०५३जीए ०८४१ रात करीब ०९:३० बजे ऐसे स्थान पर गिरा जहॉ लोगों का बच पाना मुश्किल था। पुल से गिरा वाहन सीधे पत्थर की चट्टान में जाकर उल्टा होगया  एवं वाहन की गति अधिक होने के कारण चारों पहियें हवा में घूमने लगे। वाहन का दबाव और नीचे से पत्थर रेत के चलते २१ लोगों की मौत कुछ ही मिनटों के भीतर हो गई वही आधे बराती घायल होकर चीख पुकार  करते तड़पते रहे,  इस स्थान पर किसी का मकान वह कोई अन्य ऐसी व्यवस्था नहीं है कि लोग यहॉ पर मौजूद रहे। मार्ग से गुजरने वाले लोगों की नजर पड़ी और इसकी सूचना थाना सहित जिला प्रशासन को दी गई सोन नदी में वाहन गिरने की जानकारी पर प्रशासन भी हरकत में आया और आनन फानन में सीधी  कलेक्टर दिलीप कुमार एवं  एसपी मनोज श्रीवास्तव सहित कई थाना के प्रभारी व अन्य अमला मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कराया गया, बताया गया कि वहां पहुंचकर देखा गया कि लाश के ऊपर लाश बिछी हुई है कई लोग वाहन में दबकर अपनी जिंदगी की दुआ मांग रहे थे कुछ ऐसे घायल थे जो वाहन से निकलकर अपने जीवित होने का सबूत ढूंढ रहे थे प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू करते हुए मृतकों को अलग कराया एवं घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया वाहन में करीब ४२ लोग सवार थे। चालक सहित २० लोगों की मौत हो गई जबकि २१ लोगों को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें चार गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी से रीवा रेफर किया गया।

बारातियों से भरे ट्रक में दूल्हा नहीं था वह दूसरे वाहन में अन्य वरातियों के साथ पहले ही पुल क्रास कर चुका था।  उन्हें भी जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो बैरंग लौट कर वापस आना पड़ा और बचाव कार्य में शामिल होकर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाने सहित मृतकों के परिजनों को सूचना देने व अन्य कार्यो में सहयोगी बने।

खुशी पर भारी पड़ गया गम -
देवसर के हर्रा ग्राम के मुस्लिम परिवार में निकाह को लेकर खुशी का आलम रहा है, हर्रा के मुजब्बिल खान के यहॉ से बरात सिहाबल के पमरियॉ गॉव जा रही थी किन्तु सोन नदी में बराती बाहन गिरने के बाद पूरी खुशी मातम में बदल गई, घटना की जानकारी जैसे ही हर्रा ग्राम में पहुंची तो वहां चीख पुकार मच गई। वहॉ से लोग पहुंचने की कोशिश किए और रात में ही काफी संख्या में लोग घटना स्थल व जिला चिकित्सालय सीधी पहुंचे वहीं दूसरी ओर पमरिया ग्राम में जहां बरात जानी थी वहां भी जानकारी मिलते ही मातम छा गया घटना की जानकारी ने सभी को झकझोर दिया। पमरिया से भी लोग घटना स्थल पर पहुॅचे,
घटनास्थल से हर्रा की दूरी अधिक है जबकि पमरिया नजदीक ही है।


शराब के नशे में था चालक -
बताया गया है कि मिनी ७०९ का चालक शराब के नशे में चूर था वहीं लोगों की माने तो बरात उठाने के पूर्व ही शराब का शेवन किया था इसके बाद बरातियों से भरे वाहन को लेकर गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुआ और सोन नदी के पुल पर वाहन पहुॅचते ही नियंत्रण से बाहर हो गया उसके पश्चात पुल से सीधे नीचे चट्टान पर जा गिरा इसमें चालक की भी मौत हो गई साथ में चालक की लापरवाही के परिणाम स्वारूप वाहन में सवार २० बाराती भी मौत के शिकार हुए।

मृतकों के नाम -
सोन नदी में मिनी ट्रक गिरने से जहॉ २१ लोगों की मौत हुई है जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं, वहीं २१ लोग घायल भी हुए हैं, मृतकों में मो० आबिद उम्र ३०वर्ष, शेर राजा उम्र १० वर्ष, गुलाम मो०, अखतर अली उम्र १३ वर्ष, मो० कलाम उम्र १२ वर्ष, मुसिम बेग उम्र १६ वर्ष, बाबू १५ वर्ष, बब्लू उम्र १२ वर्ष, भैया लाल जैसवाल उम्र ५० वर्ष, जयराम बंशल उम्र २५ वर्ष, लाल बहादुर २५ वर्ष, छोटकन ४५ वर्ष, मुल्ला वक्स उम्र ३० वर्ष, बब्लू ४० वर्ष, हनीफ उम्र ४० वर्ष, मेंहदी हुसैन ३५ वर्ष, चंदुल वक्स उम्र ३५ वर्ष, याकूब वक्स उम्र ४५ वर्ष, कलामुद्दीन ६४ वर्ष, आबिद राजा २५ वर्ष, व शलीम वेग उम्र १५ वर्ष सामिल हैं।
इनका कहना -
सोन नदी में मिनी ट्रक गिरने से घायल हुए २१ लोगों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जिसमें चार को गंभीर होने पर रीवा रेफर किया गया जबकि शेष का उपचार जारी है।
।। डॉ० डी के द्विवेदी।।
सिविल सर्जन
जिला चिकित्सालय सीधी

हादसा जवाबदेहों की संवेदनहीनता का परिणाम - उमेश 

टोंको.रोंको.ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने सीधी जिले की सोन नदी के जोगदहा पुल पर हुई दुर्घटना पर दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया है। तथा दुर्घटना में घायल लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। श्री तिवारी ने दुर्घटना में मृतक लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि गहन दु:ख की इस घडी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है। श्री तिवारी ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पुल के सकरा एवं वन वे होने के कारण पहले भी जोगदहा पुल में ऐसी ही कई पीडादायी दुर्घटनाएं घट चुकी है और कई जाने जा चुकी है तथा कई लोग बिकलांग हो गए है, लेकिन जवावदेहों ने जिम्मेदारी नही समझी जिस बजह से सोन नदी के जोगदहा में नए पुल का निर्माण नही हो सका। जोगदहा में नया चौडा पुल जरूरी है क्योंकि सीधी से हनुमान सीधी से अलाहाबाद सीधी से बनारस तथा सिंगरौली अमिलिया रीवा जाने के लिए जोगदहा पुल से ही गुजरना पडता है। क्या इस भीषण दुर्घटना से और बडी दुर्घटना का इंतजार किये बिना संवेदनहीन शासन और प्रशासन सीघ्र नए पुल का निर्माण करवाएगा ये अपने आप में बडा सवाल है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर