शिक्षक व शिक्षिका के मतभेद से विद्यालय की गरिमा को ठेस

263 By 7newsindia.in Fri, Apr 20th 2018 / 09:32:48 मध्य प्रदेश     

अधिकारियों के द्वारा की गई जॉच में हुआ खुलासा
सीधी :आदर्श कन्या हाई स्कूल सीधी के शिक्षक पर लगे आरोप की जॉच पूरी हो गई है, संकुल प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, बाल संरक्षण आयोग, के द्वारा शिक्षक के ऊपर लगे आरोप को मतभेद का नतीजा बताया है। ज्ञात हो कि गत फरवरी माह में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं का स्कूल में अश£ील मूवी दिखाने की शिकायत विद्यालय के ही स्टाफ के द्वारा की गई जिसके बाद यह मामला काफी तूल पकड लिया, बाल संरक्षण आयोग सहित संकुल प्राचार्य, बीईओ, डीईओ भी सख्तें में आ गये और इसके बाद शिकायत की जॉच शुरू हुई। संकुल प्राचार्य सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जॉच की गई, जॉच में जो निकल कर आया उससे सभी हैरान रह गये आदर्श कन्या हाई स्कूल के शिक्षक को जॉच में दोषी नहीं पाया गया और साबित होगया कि मनगढंत साजिस पूर्ण तरीके से सतेन्द्र गौतम शिक्षक को फॅसाने का प्रयास किया गया था। जॉच अधिकारियों ने भी अफसोस जाहिर किया है कि शिक्षा से जुडे लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिये, शिकायत करने के पहले सत्यता को परखना भी जरूरी होता है। वहीं शिक्षक सत्येन्द्र गौतम ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। विद्यालय के ही एक शिक्षका द्वारा  द्वारा मुझे बदनाम करने के लिये ऐसा गलत कदम उठाया गया था। कई जगह शिकायत भी कराई गई किन्तु शिकायत कराने वाले यह भूल गयें कि एक शिक्षक कि मर्यादा व गरिमा क्या होती है उन्हे शायद इसके बारें में जानकारी नहीं है ।

 
जॉच अधिकारियों ने भी माना है कि सत्येन्द्र गौतम एवं शिक्षिका के आपसी मतभेद के कारण विद्यालय की प्रतिष्टा को ठेस लगी है, शिक्षिका को भी इस पूरे घटनाक्रम का उत्तर दायी बताया गया है, इस संबध का आदेश क्र १०४५ / स्था -०३ / १८  को जिला शिक्षा अधिकारी सीधी द्वारा प्रशासकीय अधिकारी मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग भोपाल को प्रेषित किया गया है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर