मृतकों के परिजनों से मिलें विधायक, दी सहायता

255 By 7newsindia.in Fri, Apr 20th 2018 / 09:33:17 मध्य प्रदेश     

सीधी! बहरी हनुमना मार्ग जोगदहा पुल मे भीषण हादसे के बाद  सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल मृतकों के घर पहुंचे और पीड़ित परिवारों का ढाढ़स देते हुए कहा कि इस दुखद घडी में हम सभी पीडि़त परिवार के साथ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही विधायक श्री पटेल ने सभी मृतकों के परिजनों को पांच पांच हजार रुपए नगद देकर आर्थिक मदद किए  वहीं पीडित परिवार के बच्चियों की शादी एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई को देखते हुए विधायक कमलेश्वर पटेल मुख्यमंत्री से सभी पीडि़त परिवारो को दो लाख की जगह पांच पांच लाख रूपय आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर