उज्जवला योजना के तहत सासंद आज बांटेगी हितग्राहियों को गैस कनेक्शन

288 By 7newsindia.in Fri, Apr 20th 2018 / 09:34:36 मध्य प्रदेश     
लीना इण्डेन एजेंसी द्वारा जमोडी पंचायत में आयोजित होगा कार्यक्रम
सीधी। उज्जवला योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक द्वारा 20 अप्रैल को गैस कनेक्शन वितरित किया जायेगा। यह कार्यक्रम लीना इण्डेन एजेंसी द्वारा जमोडी पंचायत में आयोजित किया गया है। लीना इण्डेन एजेंसी के संचालन देवेन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जवला योजना के तहत 200 से अधिक हितग्राहियों का गैस कनेक्शन देना है, जिसमें गैस चूल्हा, सिलेण्डर, रेग्युलेटर, पाईप एवं अन्य आवश्यक सामग्री दी जायेगी। श्री जैन ने बताया कि हितग्राहियों को गैस कनेक्शन देने के लिए जमोडी पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जहां मुख्य रूप से सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में हितग्राहियों को गैस चूल्हा का उपयोग करने की विधि एवं अन्य आवश्यक जानकारी भी बताई जायेगी। ज्ञात हो कि उज्जवला योजना देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत महिलाओं की नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया जा रहा है। गांव के ऐसी गरीब महिलाओं जो चूल्हे में लकडी से खाना पकाती थी, जिससे लकडी का धुआ उनके स्वास्थ्य को प्रभावित करता था। उनके हित को देखते हुए सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ हुई है। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर