बेटियों ने दॅसवी के परीक्षा परिणाम में जिले का बढाया मान

599 By 7newsindia.in Tue, May 15th 2018 / 19:11:19 मध्य प्रदेश     

मूॅह मीठा करा कर किया खुसी का इजहार
सीधी। शिक्षा के साथ संस्कारों की जननी सरास्वती विद्यालय करौंदिया सीधी के सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परीणाम ने खूसी से झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही विद्यार्थियों के घर एवं विद्यालय परिवार में एक दूसरे का मुॅह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया, कक्षा १०वीं में अध्यनरत नेहा पाण्डेय पिता रमाराम पाण्डेय ने जहॉ ८१.२प्रतिशत अंक अर्जित किये तो बधाई देने वालों का तॉता लग गया जिनमें प्रमुख वृजेश पाठक,अमित सिंह, ओपी पाठक, मनोज पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, आदित्य सिंह, शिवपूजन मिश्र सहित सैकडो सुभचिन्तकों ने शुभकानायें दी व उज्जवल भविष्य की कामना की  वहीं गांधी हाई स्कूल सीधी में के शिवांक चौबे पिता शिव कुमार चौबे माता श्रीमती शशि चौबे, उत्तरी करौंदिया सीधी ने अपने विद्यालय में पूर्णांक 500 में 466 प्राप्त कर (93.2 प्रतिशत) द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्याालय को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर उनके माता-पिता, बहन, चाचा-चाची ओमप्रकाश, पवन कुमार, अखिलेश तथा मित्रगण अजय शुक्ला, संदीप मिश्रा, भगवन्तराम मिश्रा आदि कई लोगो ने शुभार्शिवाद दिया है।

 
 
इंग्लिश मीडियम में भी बेंटियों की धाक
कीर्ति अग्रवानी कक्षा 10वीं में श्री अरविन्दो हायर सेकेंडरी स्कूल सीधी में सर्वाधिक इंग्लिश मीडियम में ९१.४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार, अग्रवानी परिवार व जिले को गौरवान्वित किया है, साथ ही सभी बेटियों के लिए एक प्रेरणा बनी है। संजीव मिश्रा जिलाध्यक्ष भारत रक्षा मंच ने बेटी कीर्ति अग्रवानी को शुभाशिष देते हुए कहा कि कीर्ति अपने भविष्य में ऐसी सफलताएं प्राप्त करती रहे, हम सब की  अपेक्षा है।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर