१६ मई को विजली सेवा रहेगी वाधित

357 By 7newsindia.in Tue, May 15th 2018 / 19:12:09 मध्य प्रदेश     

प्री मानसून रखरखाव कार्य होगें दूरूस्त
सीधी ।मानसून आगमन के पूर्व विजली कार्यो को वेहतर व सूचारू रखने हेतु १६ मई २०१८ को हाऊसिंग बोर्ड फीडर से संबधित विद्युत प्रदाय सेवा सुबह आठ बजे से दोपहर दो बचे तक वाधित रह सकती है, जिसमें शहर के कई स्थल जैसे कि गोपालदास मार्ग, पोल फैक्ट्री, प्रियदर्शनी नगर, हाऊसिंग बोर्ड, अंधियार खोह, जमोड़ी, पडऱा व अन्य चिङ्क्षहत स्थलों में रख रखाव कार्य किया जायेगा जिससे बरशात के समय होने वाली असुविधाओं से बचा जा सके। मेंटीनेन्स कार्य को वेहतर ढंग से करने हेतु व जनमानस को विशेष दिक्कतों का सामना न करने पडे इस मंशा से रख रखाव कार्यो को टुकडों में किया जा रहा है जिसके चलते आगामी कुछ दिनों तक लगातार आंशिक रूप से विद्युत सेवा वाधित हो सकती है। उक्त जानकारी मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल सीधी के सहायक अभियंता पुरूषोत्तम प्रधान द्वारा दी गई है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर