जेयू का कारनामा:परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि के 7 घण्टे के अंदर किया परिणाम घोषित, सैकड़ो छात्र परीक्षा से बंचित

624 By 7newsindia.in Tue, May 15th 2018 / 19:16:54 कानून-अपराध     

सर्वेश त्यागी
ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू) में मंगलवार से शुरू हो रही बीए फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा से पहले परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित चतुर्थ और षष्टम परीक्षा के छात्रों ने पहले परीक्षा नियंत्रक डॉ.राकेश कुशवाह से मिलकर परीक्षा फॉर्म भराने की मांग की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद सभी छात्र रेक्टर प्रो.आरजे राव के दफ्तर में जा धमके। यहां उन्होंने अपनी मांग फिर दोहराई। छात्रा प्रिया तोमर, छात्र नीरज कटारे,अभिषेक शर्मा का कहना था कि उनका चतुर्थ सेमेस्टर एटीकेटी का रिजल्ट शनिवार को आया था। रिजल्ट परीक्षा से करीब सात घंटे पहले आया था,जिसके बारे में छात्रों को रविवार को पता लगा,लेकिन तब तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बीत चुकी थी। इस दौरान रेक्टर ने परीक्षा नियंत्रक डॉ.कुशवाह को फिर बुलाया। उन्होंने फिर अपनी बात दोहराई। उनका कहना था कि इस मामले में कुलपति जो निर्णय देंगी,उसका पालन किया जाएगा। इसी दौरान अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य गौरव मिश्रा, नीलेश कटारे, दीपक राजपूत, नीतिराज शर्मा भी मौके पर आ गए। दबाव ज्यादा बढ़ा तो डीआर राजीव मिश्रा छात्रों के प्रार्थना पत्र को लेकर कुलपति के पास मार्गदर्शन के लिए गए। सभी छात्रों के भराए परीक्षा फॉर्म। कुलपति के निर्देश पर सभी छात्रों के परीक्षा फॉर्म बिना लेट फीस भराए गए। इस दौरान झलकारी बाई कॉलेज की छात्रा दीक्षा गोस्वामी भी आईं। उनकी शिकायत थी कि कियोस्क सेंटर ने फॉर्म गलत भरा और फीस भी ले ली,लेकिन एफआईआर की धमकी के बाद कियोस्क सेंटर ने पैसे वापस कर दिए,लेकिन इस दौरान फाइनल परीक्षा की तिथि निकल गई।अधिकारियों ने दीक्षा को भी फॉर्म भरने की अनुमति दे दी। आज से शुरू होगी बीए की परीक्षा। जेयू मंगलवार से बीए फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा शुरू करेगा, जिसमें ८४३२ छात्र नियमित और ४१४१ छात्र प्राइवेट भाग लेंगे। सोमवार को एमपी ऑनलाइन का सर्वर खराब रहने से भी दिनभर छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में दिक्कत आई। जेयू के आईटी डिपार्टमेंट हेड संजय भरतरिया के अनुसार सोमवार को १० और १२ का रिजल्ट के लोड के कारण सर्वर ने दिक्कत दी, लेकिन शाम तक सर्वर काम करने लगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर