36 साल पुराने डकैती के मामले में पूर्व केंद्रिय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया सहित सभी आरोपी बरी

649 By 7newsindia.in Sat, May 19th 2018 / 10:20:53 कानून-अपराध     

सर्वेश त्यागी
ग्वालियर । ग्वालियर की जिला अदालत ने 36 साल पुराने सिंधिया परिवार की हिरणवन कोठी मामले में सभी आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है। इनके खिलाफ कोठी में डकैती डालने का मामला सरदार आंग्रे की पुत्री चित्रलेखा ने झांसी रोड थाने में लूट करने वालों को खिलाफ आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद चित्रलेखा ने जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया। परिवाद में गवाही शुरू हुई और प्रथम दृष्यया कोर्ट ने पाया कि अपराध हुआ है। 1985 में डकैती का केस दर्ज कर लिया गया। इस मामले में माधवराव सिंधिया सहित कांग्रेस नेताओं को आरोपी बनाया गया था। 36 साल से ये मामला जिला कोर्ट में चल रहा था। जिसमें कहा गया था कि 23 अगस्त 1983 में माधवराव सिंधिया ने अपने समर्थकों के साथ हिरणवन कोठी पर धावा बोल दिया और लूट व डकैती की घटना को अंजाम दिया।  जिसके बाद इस मामले में कोर्ट के परिवाद पत्र पर स्व. माधवराव सिंधिया, पूर्व मंत्री के पी सिंह कांग्रेस नेता अशोक शर्मा, बीजेपी नेता अरूण तोमर, उदयवीर, रवि भदोरिया, बाल खंडे, अमर सिंह भोसले सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था। साथ ही इस मामले में प्रमुख गवाह पूर्व सांसद एनके शेजवलकर प्रदेश के पूर्व मंत्री शीतला सहाय, पूर्व महापौर माधव शंकर इंदापुरकर, सरदार संभाजी राव आंग्रे की गवाही हुई थी। जिनका अब निधन हो चुका है।  

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर