अवैध संबधों के चलते ग्राम उफरौली में तीन वर्ष के बालक की हुई हत्या

477 By 7newsindia.in Fri, May 18th 2018 / 20:41:33 मध्य प्रदेश     

48 घंटे के अंदर अमिलिया पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा
सीधी । गुरूवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव एवं अति० पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा  ने खुलासा करते हुए बताया कि ४८ घंटे पूर्व हुई अंधी हत्या की जॉच पूरी हो गई जिसमें आरोपी पड़ोस में रहने वाली  मीनू पटेल पायी गयी है जिसने अवैध संबधों एवं आपसी रंजिस के चलते महज तीन वर्ष के अवोध बालक की हत्या गला दबा कर की है। जॉच के दौरान खुलास हुआ कि मृतक की मॉ का अवैध संबध आरोपी के पति से होने के कारण उक्त घटना कारित की गई है।

 

 
आगे खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सीधी ने बताया कि ग्राम उफरौली थाना अमिलिया जिला सीधी में प्राणनाथ पटेल पिता बिन्द्रा प्रसाद पटेल १५ मई २०१८ को सुबह नौ बजे अमिलिया थाना में शिकायत दर्ज कराई गई कि पुष्पराज पटेल उम्र तीन वर्ष जो कि रिस्ते में नाती है, वो एक दिन पूर्व १४ मई की शाम से लपता है। जिसे काफी खोजने के बाबजूद भी कहीं खोज खबर नहीं मिल रही है, किन्तु पुष्पराज की लाश अगले दिन सुबह घर के समीप ही स्थित सूखे कुॅए में बरामद हुई। अमिलिया थाना प्रभारी दीपक सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जॉच की तो पाया कि मृृतक बालक पुष्पराज की मॉ का अवैध संबध पड़ोस में रहने वाले रामचन्द्र पटेल से था जो कि रामचन्द्र की पत्नी को एक हत्यारिन बनाने पर मजबूर कर दिया और १५ मई की शाम छै: सात बजे के करीब बालक पुष्पराज को अकेले खेलते हुए देख कर घर के अन्दर ले गई और गला दबा कर हत्या कर दी गई। मृतक पुष्पराज के शव को कमरें में बंद कर रख दी और रात्रि करीब तीन बजे के घर में मौजूद सदस्यों को सोया जानकर घर के पास स्थित सूखे कुॅयें में अपराध छुपाने की मंशा से शव को फेंक दिया गया। 
 
इनका कथन -
अपराध क्र० १३६/१८ धारा ३६३-३६४-३०२-२०१ ता०हि० कायम कर विवेचना की गई तो शक के आधार पर मीनू पटेल से पूॅछ तॉछ की गई तो आरोपी मीनू ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि मेरे पति रामचन्द्र पटेल एवं मृतक की मॉ रानी पटेल का अवैध संबंध था जिससे परेशान होकर मीनू पटेल ने रानी पटेल की तीन वर्षीय बालक को घर के अंदर ले गई तथा गला दबाकर हत्या कर घर के अंदर ही ताला लगा कर अपने ससुर के यहॉ चली गई। रात्रि में करीबन तीन बजे मौका पाकर बच्चे को सूखे कुए में डाल दी जो कि मेमोरेण्डम कथन लेख कर आरोपिया को हिरासत में ले कर अगली कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है।
 
दीपक सिंह
अमिलिया थाना प्रभारी जिला सीधी 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर